Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट, जानें कब जारी होंगे मैट्रिक के नतीजे

BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Date and Time: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट भी अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

Bihar Board 10th Result 2024

BSEB Bihar Board 10th Result 2024, Sarkari Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2024) बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

Bihar Board 10th Sarkari Result 2024: इस तारीख को हुई परीक्षा

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया था। यह परीक्षा राज्य के 1523 केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई। बता दें कि बोर्ड ने आज दोपहर 1:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब स्टूडेंट्स बेसब्री से 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Bihar Board 10th Result 2024 Date: कब आएगा मैट्रिक रिजल्ट

बीते साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट होली यानी 25 मार्च के बाद जारी किया जाएगा। हालांकि, इस संबंंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट की सटीक तारीख और समय का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

End Of Feed