Bihar Board 10th Result 2024 Topper List: शिवांकर कुमार ने बिहार बोर्ड 10वीं में किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Bihar Board 10th Result 2024 Topper List: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह यहां बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2024 चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Topper List 2024

BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Topper List at bsebmatric.org, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं मैट्रिक रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे जारी कर दिया है। मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (Bihar Board 10th Toppers 2024) भी जारी की गई है।

Bihar Board 10th Toppers 2024: ये रहे बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 16,64,252 में से 13,79,842 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। जिसमें, छात्रों की संख्या 6,80,293 और छात्राओं की संख्या 6,99,549 है। बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं में पूर्णिया के शिवांकर ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से कुल 489 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि, आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और साजिया परवीन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

BSEB Bihar Board 10th Topper List 2024

Bihar Board 10th Toppers 2024Bihar Board 10th Topper Marks 2024Rank
शिवांकर कुमार4891
आदर्श कुमार4882
आदित्य कुमार4863
सुमन कुमार4863
पलक कुमारी4863
साजिया परवीन4863

Bihar Board 10th Topper 2024: बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स को मिलेगा ईनाम

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एक-एक लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, सेकेंड टॉपर्स को 75 हजार रुपये और थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये दिये जाते हैं। साथ ही टॉपर्स लिस्ट में शामिल सभी स्टूडेंट्स को एक-एक लैपटॉप, किंडल और ई बुक रीडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।
End Of Feed