BSEB Bihar Board 10th Result Date 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, कब आएगा 10वीं का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

BSEB Bihar Board 10th Result Date (बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा 2025 ), Bihar Matric Results Official website Link: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड कक्षा12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की है। तीनों ही संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है। 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों की बेचैनी बढ़ गई है। बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। आइये जानते हैं कि बीएसईबी हाईस्कूल रिजल्ट (BSEB High school Result) को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है।

Bihar Board 10th Result 2025

Bihar Board 10th Result 2025

BSEB Bihar Board 10th Result Date (बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की है। तीनों ही संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

बोर्ड रिजल्ट का ऐलान होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, bsebmatric.org पर जाकर छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने इस बार नई वेबसाइट http://interresult2025.com/ भी लॉन्च की है। छात्रों सेअनुरोध है कि लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। इसी बीच बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों की बेचैनी बढ़ गई है। बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। आइये जानते हैं कि बीएसईबी हाईस्कूल रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है।

BSEB Bihar Board Inter Result 2025 Link (बीएसईबी पटना बोर्ड इंटर रिजल्ट लिंक 2025)

Bihar Board 10th result 2025: बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट कब

BSEB मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025, सोमवार से शुरू हो हुई थी। परीक्षा के लिए राज्य के कुल 15.85 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। एग्जाम राज्य के कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक हुई थी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी। यहां छात्रों को कुल 3 घंटे 15 मिनट तक का समय दिया गया था।

Bihar Board 12th Result Online Official website Link

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट इस वेबसाइट पर रिजल्ट

  • bsebmatric.org
  • results.biharboardonline.com
  • secondary.biharboardonline.com

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 SMS से कैसे चेक करें

  • बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 SMS से कैसे चेक करें सबसे पहले अपना मैसेज बॉक्स ओपन करें।
  • यहां “BIHAR10 ROLL NUMBER” टाइप करें।
  • अब 56263 पर भेजें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर BSEB Bihar Board 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रोल नंबर, रोल कोड, सिक्योरिटी कोड या अन्य जानकारी दर्ज करें।
  4. मैट्रिक का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट का रिजल्ट 31 मार्च, 2025 (संभावित) को या उससे पहले घोषित होने की संभावना है। पिछले साल भी रिजल्ट इसी समय (Bihar Board 10th Result) आया था। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। 12वीं का रिजल्ट आने के बाद बोर्ड द्वारा ट्वीट के माध्यम से 10वीं के रिजल्ट की डेट घोषित की जाएगी। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मार्च के अंत तक नतीजे घोषित कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited