BSEB 12th Compartment Result 2023 Declared: जारी हो गया बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, biharboard.ac.in पर करें चेक

BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2023 Declared Direct Link on biharboardonline.bihar.gov.in, theboardresults.in, biharboard.ac.in, bsebssresult.com, Sarkari Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र रोल नंबर वाइज यहां अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। लिंक एक्टिव हो गया है।

BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2023 : यहां चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2023 Declared Direct Link on biharboardonline.bihar.gov.in, theboardresults.in, biharboard.ac.in, bsebssresult.com, Sarkari Result 2023: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड ने कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, theboardresults.in, biharboard.ac.in, bsebssresult.com, onlinebseb.in पर उपलब्ध करवा दिया ((BSEB 12th Compartment Result) गया है।

छात्र यहां अपने रोल नंबर वाइज रिजल्ट चेक कर (Bihar Board 12th Compartment Result) सकते हैं। ध्यान रहे यहां पास होने के लिए विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स (Bihar Board Compartment Result) अनिवार्य हैं। यदि किसी छात्र के 33 मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो छात्रों को फेल माना जाएगा। ऐसे छात्रों को किसी भी हाल में अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा और ना ही दूसरा मौका दिया जाएगा।

BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2023: 12वीं कंपार्मेंट का रिजल्ट
  • biharboard.ac.in, bsebssresult.com पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Bihar Board 12th Compartment Exam 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Roll Number, Date Of Birth दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।
Direct Link: BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2023

End Of Feed