BSEB Bihar Board 12th Exam 2025: आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा, एग्जाम हॉल में भूलकर ना ले जाएं ये चीजें
BSEB Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज यानी 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है। परीक्षाएं 12 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। स्टूडेंट यहां जान सकते हैं कि एग्जाम हॉल में क्या ले जाएं और क्या नहीं।

BSEB Bihar Board 12th Exam 2025: आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा
BSEB Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा आज यानी 1 फरवरी 2025 से शुरू होने जा (Bihar Board 12th Exam 2025) रहा है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक (Bihar Board 12th Exam) समाप्त होंगी। जबकि हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से 3 फरवरी तक निर्धारित है। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1677 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए कुल 12 लाख 92 हजार छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
Bihar Board 12th Exam Timing: कितने बजे से होगी परीक्षा
Bihar Board 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। यहां छात्रों को कुल 3 घंटे 15 मिनट तक का समय दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। ताकि छात्रों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए।
Bihar Board 12th Admit Card 2025: एडमिट कार्ड अनिवार्य
ऐसे में यदि आप भी इंटर की परीक्षा देने जा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर लेकर जाएं। खासकर एडमिट कार्ड सबसे जरूरी है। ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दिया जाएगा। ऐसे में यदि किसी स्टूडेंट ने अब तक अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट नहीं निकलवाया है तो वह तुरंत प्रवेश पत्र की छायाप्रति निकाल ले।
Bihar Board 12th Exam 2025: भूलकर ना ले जाएं ये चीजें
ध्यान रहे परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पाठ्य सामाग्री भूलकर भी ना ले जाएं। यदि किसी भी छात्र के पास इनमें से कोई भी चीज पाई जाती है तो ना सिर्फ एग्जाम हॉल से बाहर कर दिया जाएगा बल्कि कई सालों के लिए बैन भी कर दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में ये चीजें ले जाना सख्त मना है।
Bihar Board 12th Exam: सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा
बता दें बिहार बोर्ड की परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी कड़ाई के साथ आयोजित की जाएगी। एग्जाम सेंटर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू है। इसके अलावा हर सेंटर पर पुलिस तैनात किए गए हैं। साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। यह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। यदि किसी छात्र को एग्जाम से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर 0612-223227 और 0612-223257 पर कॉल कर संपर्क करे।
Bihar Board 12th Passing Marks: पास होने के लिए कितने मार्क्स
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके किसी एक या दो विषय में 33 मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 पर्सेंट से कम नंबर आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।
Bihar Board 12th Result 2025 Date: कब जारी होगा रिजल्ट
पिछले आंकड़ो पर नजर डालें तो बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। वहीं रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी किया गया था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार भी 25 मार्च के आसपास रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

SSC GD Answer Key 2025: जारी हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MPTET Result 2025: घोषित हुए मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम, esb.mp.gov.in से ऐसे करें चेक

Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा की आंसर के खिलाफ आपत्ति करने का आखिरी मौका, जानें क्या है तरीका

UP BEd 2025: यूपी बीएड एडमिशन के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

UP: छह जिलों में मूक-बधिर विद्यालयों का कायाकल्प कर रही योगी सरकार, दी करोड़ों की स्वीकृति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited