Bihar Board 2023: जारी हुई एडवाइजरी, बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान न करें यह गलती, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम
Bihar Board Class 12th Exam 2023: क्या आप भी बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, यदि हां, तो बता दें, आज 31 जनवरी को जारी एक सूचना में कहा गया है कि बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी मात्र सुई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा दे सकते हैं।
इन गैजेट के बिना देनी होगी बिहार बोर्ड की परीक्षा
Bihar School Examination Board Bihar Board Class 12th Exam 2023 को लेकर बड़ी खबर आई है। 31 जनवरी को जारी एक सूचना में कहा गया है कि बिहार बोर्ड में शामिल होने वाले उम्मीदवार हर तरह की घड़ी पहन कर परीक्षा नहीं दे सकते हैं। वे केवल सुई वाली घड़ी के साथ ही परीक्षा हॉल में एंट्री पा सकते हैं।संबंधित खबरें
बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 की शुरुआत 1 फरवरी से हो गई है, परीक्षा का समापन 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा जारी एक सूचना में कहा गया है कि 'इंटरमीडियट/ माध्यमिक वार्षिक (सैद्धांतिक) 2023 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच या मैग्नेटिक वॉच पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश वर्जित है, परीक्षार्थी मात्र सुई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा दे सकते हैं।'संबंधित खबरें
बता दें, सूचना में कहा गया है कि पकड़े जाने पर इसे कदाचार माना जाएगा और परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है। इसकी जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी एवं वीक्षक की होगी।संबंधित खबरें
इन बातों का जरूर रखें ध्यानसंबंधित खबरें
- छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- छात्रों को परीक्षा हॉल में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या पेपर नहीं ले जाना चाहिए।
- वैलिड आईडी प्रूफ के साथ कक्षा 12 के लिए बीएसईबी एडमिट कार्ड 2023 ले जाना अनिवार्य है।
गणित और हिंदी से शुरू होगी परीक्षासंबंधित खबरें
परीक्षा दो पालियों में होगी और कल गणित और हिंदी के पेपर से शुरू होगी। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited