BSEB Bihar Board Exam 2024: इस दिन से बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं, एक क्लिक पर देखें एग्जाम शेड्यूल

BSEB Bihar Board Exam 2024, BSEB 10th 12th Exam Date 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी करने वाला है। उम्मीद है कि इस बार भी पिछली बार की तरह फरवरी से मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। यहां आप जान सकते हैं कि कब जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं डेटशीट 2024

BSEB 10th 12th Exam Date 2024: यहां देखें बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट

BSEB Bihar Board Exam 2024, BSEB 10th 12th Exam Date 2024: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए काम की (Bihar Board Exam 2024) खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विंडो क्लोज कर दिया है। साथ ही 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया (Bihar Board Exam 2024 Date) जारी है। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो इस बार बिहार बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में किसी प्रकार की देरी नहीं (BSEB 10th Exam Date 2024) की जाएगी। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच आयोजित (Bihar Board 12th Exam Date 2024) की जाएगी। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पिछले आंकड़ो को देखें तो बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच निर्धारित थी। मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हुई थी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से शुरू हुई थी। उम्मीद है कि, इस बार भी इसी के आसपास परीक्षा प्रारंभ हो सकती है। यहां आप देख सकते हैं कब जारी होगी बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट।

Bihar Board Date Sheet 2024: कब आएगी बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटबिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड मैट्रिक और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट नवंबर के अंत तक या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। हालांकि परीक्षा की तारीख अगले माह के पहले सप्ताह में घोषित की जा सकती है। छात्रों से अनुरोध है कि आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें और बीएसईबी के ट्विटर अकाउंट पर लगातार विजिट करते रहें, डेटशीट जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

End Of Feed