BSEB Bihar Board Exam: छात्राओं को हाईवे पर लगानी पड़ी दौड़, तब जाकर पहुंचीं बोर्ड एग्जाम सेंटर

Bihar Board, BSEB Exam: बिहार एजुकेशन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रहीं परीक्षा के लिए कई छात्राएं एक परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे यानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ती नजर आईं। बिहार में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए छात्राओं को एनएच पर करीब 2 किलोमीटर तक के लिए दौड़ना पड़ गया।

बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए 2 किलोमीटर भागी छात्रा

BSEB Bihar Board Exam: बिहार में छात्राओं का एक ग्रुप परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ता नजर आया। जाम के कारण छात्राओं को एनएच पर करीब दो किलोमीटर दौड़ना पड़ा। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों को कैमूर में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देनी थी। देर होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित होने के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र की ओर भागना पड़ा।

संबंधित खबरें

एनएच 2 पर दौड़ती लड़कियों का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जल्द ही, वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने खामियों के लिए प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

संबंधित खबरें

मामला एनएच-2 मोहनिया का है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाके में जाम की समस्या को एक हफ्ते से उठाया जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि ट्रैफिक जाम कुछ घंटे बाद हटाया जा सका। मोहनिया क्षेत्र में बोर्ड के 11 परीक्षा केंद्र हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed