Bihar Board Free Coaching:बिहार बोर्ड दे रहा NEET UG और JEE Main की फ्री कोचिंग, जानें कैसे और कौन कर सकता है आवेदन
BSEB Bihar Board Free Coaching scheme Super 50: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) यानी बिहार बोर्ड ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन मांगे हैं। सुपर 50 नाम की इस स्कीम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/ पर जाकर 15 नवंबर तक किया जा सकता है।
BSEB Bihar Board Free Coaching scheme Super 50
BSEB Bihar Board Free Coaching scheme Super 50: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षा की फ्री कोचिंग देने के लिए अभ्युदय कोचिंग योजना प्रारंभ की थी। अब इसी तरह बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) यानी बिहार बोर्ड ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की फ्री कोचिंग योजना 'सुपर 50' के लिए आवेदन मांगे हैं। सुपर 50 नाम की इस स्कीम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/ पर जाकर 15 नवंबर तक किया जा सकता है। ऐसे छात्र जो जेईई मेन और नीट यूजी 2027 में शामिल होना चाहते हैं, वे फ्री कोचिंग में दाखिला ले सकते हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा बयान में कहा गया है कि सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य बोर्ड के 10वीं के ऐसे छात्र जो 11वीं में बिहार बोर्ड के स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं, वे भी फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्कीम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/ पर जाकर 15 नवंबर तक किया जा सकता है। वहीं जेईई और नीट की फ्री कोचिंग क्लास में एडमिशन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
बिहार बोर्ड की जेईई और नीट की फ्री कोचिंग में दाखिला लेने वाले छात्रों को 1000 रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप यानी दो साल में 24000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। इस योजना के तहत छात्रों को निशुल्क स्टडी मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इस योजना में कोचिंग रूम की क्लास पूर्णत: एसी और डिजिटल ब्लैकबोर्ड से लैस होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
School Winter Vacation 2024: दिल्ली, यूपी, राजस्थान के स्कूलों में विंटर वेकेशन कब, इतने दिन रहेंगी सर्दियों की छुट्टियां
Chhath Puja School Holiday 2024: बिग अपडेट! आज बंद रहेंगे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल
UP Police Constable Result 2024 Date: बिग अपडेट! इस तारीख तक जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को किया खारिज, दोबारा नहीं होगी परीक्षा
Chhath Puja School Holiday 2024: छठ पूजा पर स्कूल रहेंगे बंद? जानें दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में स्कूल खुलने को लेकर क्या है निर्देश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited