BSEB Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड ने जारी की परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना, देखें वीडियो

BSEB Bihar Board 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आधिकारिक तौर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बोर्ड परीक्षा 2023 दे रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग ले रहे हैं तो पूरा वीडियो देखें

BSEB Bihar Board 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आधिकारिक तौर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बोर्ड परीक्षा 2023 दे रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। इंटरमीडियट वार्षिक परीक्षा 2023 के पांचवे दिन आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में जीव विज्ञान और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस यानी राजनीति शास्त्र व बिजनेस स्टडीज का आयोजन किया गया। पहली पाली 9:30 से 12:45 तक जबकि दूसरी पाली 1:45 से 5 बजे तक आयोजित की गई। अब 7 फरवरी को पहली पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा 9:30 से शुरू होगी। जबकि दूसरी पाली में कला एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए इकोनॉमिक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

संबंधित खबरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed