BSEB Board Exam 2023: ऐसा रहा 7वें दिन की बिहार बोर्ड परीक्षाओं का हाल, जानिए कल एग्जाम

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड की ओर से 8 फरवरी को 7वें दिन की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इस बारे में अपडेट देते हुए बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परीक्षा को लेकर अपडेट शेयर किया गया है, जिसमें आप पूरे दिन की परीक्षाओं के हाल को देख सकते हैं।

BSEB, Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं जारी हैं और 8 फरवरी 2023 को परीक्षा का 7वां दिन था। इस मौके पर उद्मशीलता और मनोविज्ञान के विषयों को लेकर परीक्षाओं का आयोजन किया गया। पहली पाली में साइंस, कॉमर्स, आर्ट और मौखिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए कई भाषा विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। इसमें मैथिली, उर्दू, संस्कृत, भोजपुरी, प्राकृत, मगही, अरबी, पाली और बांग्ला भाषाएं शामिल हैं। यह परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक के बीच आयोजित की गई थीं।

संबंधित खबरें

8 फरवरी 2023 को ही दूसरी पाली में कला संकाय से मनोविज्ञान और कॉमर्स के छात्रों के लिए उद्यमशीलता से जुड़ी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का आयोजन दोपहर 1.45 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया गया। दिनांक 9 फरवरी 2023 को भी कई सारी परीक्षाओं का आयोजन किया जाने वाला है।

संबंधित खबरें

पहली पाली में कला संकाय के छात्रों के लिए संगीत, साइंस के छात्रों के लिए कृषि से जुड़ी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 के बीच आयोजित की जाएंगी। दूसरी पाली में कला वर्ग से गृह विज्ञान और मौखिक परीक्षा वाले परीक्षार्थियों के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2 के अनुसार कई विषयों की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed