BSEB DElEd 2025: बीएसईबी डीएलएड परीक्षा के लिए दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, जानें कब है परीक्षा

BSEB DElEd 2025 Second Dummy Registration Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीएसईबी डीएलएड 2025 का दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे secondary.biharboardonline.com से रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक कर सकते हैं।

BSEB DElEd 2025

बीएसईबी डीएलएड परीक्षा के लिए दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी

BSEB DElEd 2025 Second Dummy Registration Card Link: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीएसईबी डीएलएड 2025 का दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे BSEB DElEd 2025 Official Website secondary.biharboardonline.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कार्ड की जांच और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 21 मार्च को खुलेगी और 27 मार्च, 2025 को बंद होगी। जो अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड में बदलाव करना चाहते हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि कोई त्रुटि है, तो उसे संबंधित संस्थान के प्राचार्य द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर उक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन सुधारा जाएगा।

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में उल्लिखित छात्र के नाम, माता/पिता के नाम में केवल छोटी स्पेलिंग (अर्थात ए, ई, के, एम आदि), जन्म तिथि, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटियों को ही ठीक किया जा सकेगा। छात्र के नाम या माता/पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।

BSEB DElEd 2025 Second Dummy Registration Card: कैसे करें सुधार

सुधार करने के लिए, निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

1. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

2. होम पेज पर उपलब्ध BSEB DElEd 2025 Second Dummy Registration Card Link पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा जहां लॉगिन विवरण डाला जाएगा।

4. रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक करें और उसमें बदलाव करें।

5. सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

6. आगे की जरूरत के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

Direct Link to Make Correction

परीक्षा के बारे में

BSEB DElEd 2025 Notification के अनुसार, बिहार DElEd परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा। यह ढाई घंटे या 150 मिनट तक चलेगा। परीक्षा में, उम्मीदवार निम्नलिखित विषयों से प्रश्नों के उत्तर देंगे: सामान्य हिंदी या उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार BSEB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited