BSEB Matriculation Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, बोर्ड ने जारी की सूचना

BSEB Matriculation Exam 2025, Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक यानी कक्ष 10वीं रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जिसके अनुसार, 9वीं के विद्यार्थी 10वीं परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

BSEB 10th Exam 2025

BSEB 10th Exam 2025

BSEB Matriculation Exam 2025, Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक यानी 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कक्षा 9वीं के सभी छात्र व छात्राएं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (BSEB Bihar Board 10th Exam 2025) के लिए आज यानी 30 जून से आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (BSEB Matric Registration 2025) कर सकते हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 14 जुलाई निर्धारित की गई है।

BSEB 10th Registration 2025: ऐसे कर सकेंगे आवेदन

बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 30 जून से 14 जुलाई तक समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से करेंगे। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है। ऐसे में शिक्षण संस्थान के प्रधान सबसे पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेश फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे।

Bihar Board 10th Registration 2025: ऐसे जमा करें शुल्क

बिहार बोर्ड 10वीं के लिए भरे गए फॉर्म विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने अभिलेख से उसका मिलान करेंगे। इसके बाद ही संबंधित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे। रजिस्ट्रेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम या ई-चालान या NEFT के माध्यम से किया जा सकता है।

BSEB 10th Matric Exam 2025: यहां करें संपर्क

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रक्रार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited