BSEB Sakshamta Pariksha 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा 2 के लिए तुरंत करें अप्लाई, जानें कैसे होगी परीक्षा

BSEB Sakshamta Pariksha 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। वहीं, बीसी को 36.5% और ईबीसी को 34% अंक हासिल करना जरूरी है।

BSEB Sakshamta Pariksha 2024

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 2 का नोटिफिकेशन (Bihar Sakshamta Pariksha II Notification 2024) जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर bsebsakshamta.com पर 4 मई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 1100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि बिहार में सरकारी शिक्षक की स्थायी नौकरी के लिए बिहार सक्षमता परीक्षा पास करना जरूरी है।

BSEB Sakshamta Pariksha 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के लिए आवेदन किया था लेकिन किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। वहीं, सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी भी द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। बिहार सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में सफल होने वाले शिक्षक जो आवंटित जिले से संतुष्ट नहीं हैं, वह भी द्वितीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

How to apply for BSEB Sakshamta Pariksha 2024

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर सक्षमता परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
Bihar BSEB Sakshamta Pariksha 2024: ऐसे होगी परीक्षा

बिहार सक्षमता परीक्षा में भाषा, सामान्य ज्ञान और सामान्य विषय/संबंधित विषय से कुल 150 अंक के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएदा। बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। वहीं, बीसी को 36.5% और ईबीसी को 34% अंक हासिल करना जरूरी है। जबकि, एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

End Of Feed