BSEB STET Result 2023: बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट आज bsebstet.com पर, ऐसे करें चेक

BSEB STET Result 2023 Date and Time: बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट 2023 की घोषणा आज bsebstet.com पर की जा सकती है। बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 4 से 15 सितंबर के बीच अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की गई थी।

बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट आज bsebstet.com पर (Image - Canva)

BSEB STET Result 2023 Date and Time: बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट 2023 की घोषणा जल्द की जाने वाली है। रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग हो चुकी है, एक बार बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आप bsebstet.com से चेक व डाउनलोड कर सकेंगे, बता दें, एसटीईटी परीक्षा 2023 4 से 15 सितंबर के बीच अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की गई थी।

BSEB STET Result 2023 जारी करने की लगभग सभी तैयारी की जा चुकी है। इससे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने BSEB STET Exam के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी यानी प्रोविजनल आंर की जारी की थी, जिसके खिलाफ 16 सितंबर 2023 तक आपत्तियां आमंत्रित की थीं। जो उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे वे जल्द ही बीएसईबी एसटीईटी परिणाम 2023 लिंक देख सकेंगे।

बीएसईबी एसटीईटी परिणाम 2023 तिथि, समय

End Of Feed