BSEH Haryana Board Exam 2024: इस दिन से शुरू होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन, देखें नोटिफिकेशन
BSEH Haryana Board Exam 2024: हरियाणा बोर्ड 24 अक्टूबर 2023 से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन करने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही यहां परक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
BSEH Haryana Board Exam 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए करें रजिस्ट्रेशन
BSEH Haryana Board Exam 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी (Haryana Board Exam 2024) खबर है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) 24 अक्टूबर 2023 से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन करने जा (Haryana Board Exam Date 2024) रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन (BSEH Exam Date 2024) कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 24 अक्टूबर से पंजीकरण लिए लिंक एक्टिव (Haryana Board Exam Date 2024) किया जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2023 है।
वहीं यदि आप रजिस्ट्रेशन के लिए चूक जाते हैं, तो 100 रुपये आपत्ति शुल्क के साथ 15 नवंबर से 21 नवंबर 2023 के बीच रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे। यहां आप हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जान सकते हैं।
BSEH Haryana Board Registration Form 2023- bseh.org पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर BSEH Haryana Board 10th 12th Registration Form 2023-24 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका पंजीकरण स्वीकार कर लिया जाएगा।
Haryana Board Registration Form 2023: ये दस्तावेज जरूरी
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- सिग्रेनचर
BSEH 10th 12th Exam Date: इन बातों का रखें ध्यान
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सभी विद्यालय को निर्देशित किया जाता है कि, जिन परीक्षार्थियों का नाम विद्यालय से आवेदन पत्र भरने से पहले कट चुका है, ऐसे परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र नहीं भरे जाएंगे। साथ ही जिन परीक्षार्थियों की दैनिक उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है वो परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र नहीं माने जाएंगे।
Hayana Board Date Sheet 2024: कब जारी होगी डेटशीटबोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट नवंबर तक तक जारी की जा सकती है। उम्मीद है कि इस बार भी हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने इस पर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
HPTET Admit Card 2024: हिमाचल प्रदेश टीईटी का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Children's Day Poster and Drawing: बाल दिवस पर मिलेगा पहला इनाम, बनाएं ऐसे शानदार पोस्टर, देखें बेस्ट चिल्ड्रेन्स डे ड्रॉइंग आइडियाज
Board Exam 2025: कब होगी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, देखें बोर्ड एग्जाम शेड्यूल
CTET Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर एडमिट कार्ड कब आएगा, ctet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
Odisha Police Admit Card 2024: आज इस समय जारी होगा ओडिशा पुलिस जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited