REET Result 2022: कभी भी जारी हो सकता है रीट एग्जाम का रिजल्ट, reetbser2022.in पर रखें नजर

BSER REET Final Answer Key 2022, Rajasthan REET Result 2022 Date and Time: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही राजस्थान रीट एग्जाम का रिजल्ट और फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser2022.in पर जारी करने वाला है। रीट रिजल्ट तारीख घोषित होते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।

REET Result 2022 Date

राजस्थान रीट रिजल्ट 2022 कभी भी घोषित किया जा सकता है।

मुख्य बातें
  • राजस्थान रीट रिजल्ट जल्द होगा जारी।
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser2022.in पर रखें नजर।
  • राजस्थान रीट रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी होगी जारी।

BSER REET Result 2022, REET Final Answer Key 2022, Rajasthan REET Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ‌अजमेर जल्द ही राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। जिसके बाद रीट परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser2022.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रीट रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी होने की उम्मीद है।

आमतौर पर बोर्ड रीट रिजल्ट परीक्षा के 1 महीने के भीतर जारी कर देता है।‌ इस साल यह परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई को आयोजित की गई थी लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं जारी हुआ है। बोर्ड ने भी रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 30 सितंबर तक घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक रीट रिजल्ट की तारीख पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

राजस्थान रीट परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। ‌रीट एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल रीट पेपर 1 के लिए 4 लाख 1 हजार 320 अभ्यर्थी और रीट पेपर 2 के लिए 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स से रीट फाइनल आंसर की और रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

How to download BSER Rajasthan REET Result and Final Answer Key 2022

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
  • फिर राजस्थान रीट फाइनल आंसर की या रीट रिजल्ट
  • के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • अब आप रीट रिजल्ट और फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।

रीट परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 19 अगस्त को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इस उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट घोषित होते ही टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर सबसे पहले अपडेट मिलेगा। साथ ही रिजल्ट लिंक भी यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited