BSSC Inter Level Exam 2023: बिहार 10+2 इंटर लेवल एग्जाम के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, bssc.bihar.gov.in पर इस डेट तक करें अप्लाई

BSSC Inter Level Exam 2023, Bihar BSSC 10+2 Inter Level Exam 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 10+2 इंटर लेवल एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी बिहार इंटर लेवल एग्जाम 2023 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BSSC Inter Level Exam 2023

BSSC Inter Level Exam 2023

BSSC Inter Level Exam 2023, Bihar BSSC 10+2 Inter Level Exam 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BSSC Bihar Inter Level Exam 2023) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बिहार 10+2 इंटर लेवल एग्जाम के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर 9 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर निर्धारित की गई थी।

BSSC Inter Level Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती।

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार 10+2 इंटर लेवल कंबाइंड एग्जाम के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 12199 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 2 के तहत वेतन दिया जाएगा।

BSSC 10+2 Inter Level Exam 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार महिलाओं और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।

Bihar 10+2 Inter Level Exam 2023: ऐसे होगी परीक्षा

बिहार 10+2 इंटर लेवल एग्जाम में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित, मानसिक क्षमता जांच से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 15 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

Bihar BSSC Inter Level Exam 2023: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर 9 दिसंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited