BSSC Recruitment 2023: बिहार में पंचायत सचिव के 3559 पदों पर भर्ती, 12वीं पास को मौका, जानें लास्ट डेट
Bihar Panchayat secretary Recruitment 2023: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग में लेवल-3 के पदों के अंतर्गत पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक कुल 3532 पदों पर भर्ती की जानी है।
Bihar Panchayat secretary Recruitment 2023
Bihar Panchayat secretary Recruitment 2023: आपने अमेजन प्राइम पर आई वेबसीरीज पंचायत तो देखी होगी। इस सीरीज में अभिनेता जितेंद्र कुमार कुमार ने फुलैरा गांव के पंचायत सचिव का रोल निभाया था। आपको बता दें कि बिहार में इसी पंचायत सचिव के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग में लेवल-3 के पदों के अंतर्गत पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बिहार पंचायत सचिव के 3500 से अधिक पदों समेत अन्य पदों वाली बिहार इंटर लेवल परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवार बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, onlinebssc.com पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक कुल 3532 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 1746 पद अनारक्षित हैं, जिसके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता क्या चाहिए
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं आयु 1 अगस्त 2023 को 18 से 37 वर्ष के बीच हो। बिहार के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Sarkari Naukri: देनी होगी इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
बिहार पंचायत सचिव भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा’ के माध्यम से होगा। इस परीक्षा के माध्यम से पंचायत सचिव सहित बिहार सरकार के अन्य विज्ञापित विभागों में कुल 11098 पदों पर भर्ती होगी।
Bihar Jobs: कब है लास्ट डेट
इन पदों के लिए उम्मीदवार 9 नवंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसी तिथि तक उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क देने के बाद उम्मीदवार 11 नवंबर तक अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
CBSE 10th Hindi Sample Paper: सीबीएसई 10वीं हिंदी का सैंपल पेपर जारी, जानें कितने MCQs और लॉन्ग क्वेश्चन, देखें
CRPF Constable Final Result 2024 OUT: सीआरपीएफ में कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी, 6779 पास, यहां करें चेक
UP Board Model Paper 2025: जारी हुआ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र, यहां करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024 OUT: घोषित हुआ एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले
BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया इसे शरारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited