BSSC Recruitment 2023: बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 11 हजार पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
BSSC Recruitment 2023 apply for 11098 posts of bssc: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने करीब नौ साल बाद 11 हजार 98 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इंटर पास अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बीएसएससी क्लर्क, स्टेनोग्राफर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी।
Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2023:
BSSC Recruitment 2023 apply for 11098 posts of bssc: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने करीब नौ साल बाद 11 हजार 98 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। बीएसएससी क्लर्क, स्टेनोग्राफर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। इंटर पास अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं वह बिहार कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म को 27 सितंबर से भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर फॉर्म बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा।
BSSC Recruitment 2023 Online Application
पिछले कई सालों से छात्र नेता इस तरह की वैकेंसी लाने की मांग कर रहे थे। BSSC ने स्पष्ट लिख दिया है कि फॉर्म भरते समय पूर्ण सावधानी बरतें। बाद में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। फॉर्म भरने से पहले आपके पास जाति आवासीय NCL , EWS सहित सभी प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहिए।
BSSC Recruitment 2023 Eligibility
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग (महिला), पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गयी है।
BSSC Recruitment 2023 Total Post
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती में निम्न वर्गीय लिपिक के 3927 पद, फाइलेरिया निरीक्षण के 59 पद, सहायक अनुदेश के के साथ राजस्व कर्मचारी के 3559, पंचायत सचिव के 3532, लिपिक के चार पद यानी कुल मिलाकर 11098 पदों के लिए वैकेंसी निकली है।
BSSC Recruitment 2023 Application Fees
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये तय किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited