BSTC Counselling Date 2024: इस दिन से शुरू होगी राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की काउंसलिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

BSTC Counselling Date 2024, Rajasthan BSTC Pre Deled Counselling Date: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी किसी भी वक्त राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर (BSTC Counselling Date) सकता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। यहां देखें राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग डेट, शेड्यूल।

Rajasthan BSTC Counselling Date 2024

Rajasthan BSTC Counselling Date 2024: यहां देखें राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग की तारीख

BSTC Counselling Date 2024, Rajasthan BSTC Pre Deled Counselling Date: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल होने वाले 4.45 लाख उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो (BSTC Counselling Date 2024) गया है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर (BSTC Counselling Date) दिया है। वहीं परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग की तारीख का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के अंतिम सप्ताह तक शुरू की जा (Rajasthan BSTC Pre Deled Counselling) सकती है। हालांकि विश्वविद्यालय ने इससे की संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। काउंसलिंग का शेड्यूयल जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

BSTC Counselling Date 2024: कब आयोजित की गई थी परीक्षाबता दें राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य सरकार के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DElEd) कोर्सेस के लिए पात्र माने जाते हैं। इस बार राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की परीक्षा 30 जून को आयजित की गई थी। परीक्षा 33 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर थी। वहीं प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई को जारी की गई थी। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 7 जुलाई तक का समय दिया गया था। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई थी। साथ ही 17 जुलाई को परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार है। यहां देखें कब होगी राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की काउंसलिंग।

BSTC Counselling Date: कब होगी काउंसलिंगवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी लगातार काउंसलिंग की प्रक्रिया को लेकर सर्च कर रहे हैं। हालांकि अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए एक से दो दिन के भीतर अधिसूचना जारी किया जा सकता है।

Rajasthan BSTC Counselling Date: तीन चरणो में काउंसलिंगराजस्ठान बीएसटीसी का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में होती है। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन किया जाता है। इसके बाद मैरिट लिस्ट आएगी फिर कॉलेट आवंटन की लिस्ट जारी की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited