Btech Admission 2023: NIT, IIT जैसे कॉलेजों में खाली रह गई बीटेक सीट के लिए कैसे व कब से करें आवेदन
Btech Admission 2023: NIT, IIT जैसे कॉलेजों में बीटेक में एडमिशन न पाने वाले छात्र परेशान न हों क्योंकि अभी यहां कुछ सीट बची हैं, इच्छुक उम्मीदवार देखें बीटेक की इन खाली सीटों के लिए कैसे करें आवेदन
NIT, IIT में बीटेक एडमिशन (image - canva)
Btech Admission 2023: इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र ध्यान दें, आप अभी भी मनचाहें इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। हालांकि ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी जैसे कॉलेज को प्राथमिकता देते हैं, ऐसे में यदि वे चाहें तो अभी भी अप्लाई कर सकते हैं। देश के एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत करीब 96 टेक्निकल कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका मिल सकता है।संबंधित खबरें
फिर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
इन कॉलेजों में आवेदन की विंडों खुलकर बंद भी हो चुकी है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी कुछ सीट्स खाली बची रह गई हैं, जिन्हें भरने के लिए वापस से नामांकन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। ऐसे में जो छात्र अभी तक नामांकन के लिए पंजीयन से वंचित रह गए थे, उनके पास अतिरिक्त और आखिरी मौका होगा।संबंधित खबरें
एनआईटी समेत अन्य तकनीकी संस्थानों में बची खाली सीटों को भरने के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन विंडो खुलेगी, लेकिन अभी तारीख स्पष्ट नहीं है। जिन छात्रों ने अभी तक एक बार भी आवेदन पत्र नहीं भरा है, उनके लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी- CSAB) तीन अगस्त से दो स्पेशल राउंड काउंसिलिंग आयोजित करेगा।संबंधित खबरें
तीन अगस्त को आएगा खाली सीट की जानकारी
इसके लिए छात्रों को तीन अगस्त से सीएसएबी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा साथ ही साथ च्वॉइस फिलिंग भरने के साथ फीस भी जमा करनी होगी। खाली सीटों की जानकारी तीन अगस्त को सार्वजनिक की जाएगी। मिली खबर के अनुसार, 8 अगस्त को पहले स्पेशल राउंड काउंसिलिंग की कटऑफ जारी होगी। इसके बाद 12 अगस्त को दूसरे स्पेशल राउंड काउंसिलिंग में पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग व फीस जमा कर सकेंगे। इसके आधार पर 17 अगस्त को दाखिला लेना होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited