Btech Admission 2023: NIT, IIT जैसे कॉलेजों में खाली र​ह गई बीटेक सीट के लिए कैसे व कब से करें आवेदन

Btech Admission 2023: NIT, IIT जैसे कॉलेजों में बीटेक में एडमिशन न पाने वाले छात्र परेशान न हों क्योंकि अभी यहां कुछ सीट बची हैं, इच्छुक उम्मीदवार देखें बीटेक की इन खाली सीटों के लिए कैसे करें आवेदन

NIT, IIT में बीटेक एडमिशन (image - canva)

Btech Admission 2023: इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र ध्यान दें, आप अभी भी मनचाहें इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। हालांकि ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी जैसे कॉलेज को प्राथमिकता देते हैं, ऐसे में यदि वे चाहें तो अभी भी अप्लाई कर सकते हैं। देश के एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत करीब 96 टेक्निकल कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका मिल सकता है।

संबंधित खबरें

फिर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

संबंधित खबरें

इन कॉलेजों में आवेदन की विंडों खुलकर बंद भी हो चुकी है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी कुछ सीट्स खाली बची रह गई हैं, जिन्हें भरने के लिए वापस से नामांकन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। ऐसे में जो छात्र अभी तक नामांकन के लिए पंजीयन से वंचित रह गए थे, उनके पास अतिरिक्त और आखिरी मौका होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed