VIDEO: वित्त मंत्री के टैक्सपेयर्स के लिए कौन से बड़े ऐलान? नई टैक्स स्लैब में रखें इन बातों का ध्यान
Budget 2023 New Tax Slabs: इस साल के बजट को लेकर आम आदमी के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई सारे ऐलान किए हैं और इनमें से ही एक है नई टैक्स स्लैब को लेकर उम्मीदवारों को मिलने वाली राहत। इस बीच कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र की शुरुआत के बाद 1 फरवरी को संसद में बजट पेश कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को आम आदमी पर केंद्रित बताया है। नौकरीपेशा आम आदमी के मन में यह सवाल हो सकते हैं कि टैक्सपेयर्स को इस बजट में क्या मिलने वाला है। अगर आप नए टैक्स सिस्टम को फॉलो करते हैं या फिर हाल ही में टैक्सपेयर बने हैं तो आपको कई तरह की राहत दिखने मिली हैं। इसके अलावा 7 लाख तक की सीमा तक कोई टैक्स नहीं लगने वाला है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से जो टैक्स में छूट मिली है, उसमें कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है ताकि जो योजनाएं या फिर छूट सरकार की ओर से बजट में लाई गई हैं, उनका पूरा फायदा लिया जा सके। यहां पर दिए वीडियो में ऐसी ही कुछ जरूरी बातों के बारे में जान सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited