Budget 2023: एजुकेशन व हेल्थ सेक्टर के लिए कितना खास रहा यह बजट, यहां से करें चेक
Budget 2023 for Education: केंद्रीय बजट 2023 की प्रस्तुति के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 'अमृत काल' के पहले बजट के मुख्य फोकस में से रोजगार सृजन है। जानें एजुकेशन व हेल्थ सेक्टर के लिए कितना खास रहा यह बजट
एजुकेशन व हेल्थ सेक्टर के लिए कितना खास रहा बजट 2023
Budget 2023: केंद्रीय बजट 2023 की प्रस्तुति के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 'अमृत काल' के पहले बजट के मुख्य फोकस में से रोजगार सृजन है। जानें एजुकेशन व हेल्थ सेक्टर के लिए कितना खास रहा यह बजट
कहा से आया अमृतकाल का पहला बजट
FM Nirmala Sitharaman ने अपने भाषण में Budget 2023 को अमृतकाल का पहला बजट बताया। निर्मला सीतारमण को भारत की वित्त मंत्री हैं। निर्मला सीतारमण एक भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ हैं, जो 2019 से भारत के वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह वर्ष 2014 में भारतीय संसद के ऊपरी सदन, राज्यसभा सदस्य के रूप में शामिल हुईं।
- फार्मास्यूटिकल्स: फार्मास्यूटिकल्स में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
- उद्योगों को किया जाएगा प्रोत्साहित: चुनिंदा क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में निवेश करने के लिए उद्योग को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
- रोजगार के अवसर: रोजगार के बारे में बात करते हुए FM Nirmala Sitharaman ने अपने भाषण में कहा कि 'अमृत काल' के पहले बजट के मुख्य फोकस में से रोजगार सृजन है।'
- 38,800 शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की भर्ती: रोजगार सृजन और रोजगार सृजित करने की दिशा में एक कदम के रूप में, केंद्र एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38,800 शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की भर्ती की दिशा में काम करेगा।
- नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी: बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को बड़े लेवल पर खोला जाएगा, इस दौरान पंचायत और वार्ड लेवल तक ओपन किया जाएगा। इसमें उम्र के हिसाब से किताबों का प्रबंधन किया जाएगा, ताकि सभी को आसानी से उनकी उम्र के हिसाब से किताबें मिल सकें।
FM Nirmala Sitharaman ने अब तक 5वीं बार बजट पेश किया है। यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट था, गौरतलब है कि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव आने हैं, इसलिए इस बजट पर आम आदमी की निगाहें टिकी हुई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited