Budget 2023: मेडिकल क्षेत्र में जबरदस्त इजाफा, बनाए जाएंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज
Budget 2023: आज सभी की निगाहें वित्त मंत्री निरामल सीतारमण पर हैं क्योंकि वह 2023 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए अपने भाषण में बताया कि देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, ताकि मेडिकल क्षेत्र को तेजी मिल सके।
मेडिकल क्षेत्र में बनाए जाएंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज
Budget 2023: आज सभी की निगाहें वित्त मंत्री निरामल सीतारमण पर हैं क्योंकि वह 2023 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए अपने भाषण में बताया कि देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, ताकि मेडिकल क्षेत्र को तेजी मिल सके।
बता दें, 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने के दौरान, उन्होंने बताया कि 2014 जबसे केंद्र में बीजेपी सरकार आई थी, तब से लेकर अभी तक 154 मेडिकल कॉलेज बनाए जा चुके हैं, जबकि अभी इससे ज्यादा (157) मेडिकल कॉलेज और बनाए जाने है।
प्रयोगशालाओं में बढ़ेंगी सुविधाएं
वित्त मंत्री ने यह भी कहा, "सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा शोध के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की चुनिंदा प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।" उन्होंने फार्मा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए एक नई शोध योजना की भी घोषणा की है।
देखें पिछली बार का बजट
इससे पहले, केंद्रीय बजट 2022-23 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को 86,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, वित्त वर्ष 2020-21 में 73,932 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 16.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पेपर लेस बजट
पिछले दो की तरह Budget 2023 को भी पेपर लेस रखा गया है, यानी इस दौरान पेपर का उपयोग नहीं किया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट तैयार करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2022 से ही शुरू कर दी गई थी, जबकि बजट पेश करने से एक दिन पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited