Budget 2023: मेडिकल क्षेत्र में जबरदस्त इजाफा, बनाए जाएंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज

Budget 2023: आज सभी की निगाहें वित्त मंत्री निरामल सीतारमण पर हैं क्योंकि वह 2023 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए अपने भाषण में बताया कि देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, ताकि मेडिकल क्षेत्र को तेजी मिल सके।

मेडिकल क्षेत्र में बनाए जाएंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज

Budget 2023: आज सभी की निगाहें वित्त मंत्री निरामल सीतारमण पर हैं क्योंकि वह 2023 का केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए अपने भाषण में बताया कि देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, ताकि मेडिकल क्षेत्र को तेजी मिल सके।

बता दें, 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने के दौरान, उन्होंने बताया कि 2014 जबसे केंद्र में बीजेपी सरकार आई थी, तब से लेकर अभी तक 154 मेडिकल कॉलेज बनाए जा चुके हैं, जबकि अभी इससे ज्यादा (157) मेडिकल कॉलेज और बनाए जाने है।

प्रयोगशालाओं में बढ़ेंगी सुविधाएं

वित्त मंत्री ने यह भी कहा, "सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा शोध के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की चुनिंदा प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।" उन्होंने फार्मा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए एक नई शोध योजना की भी घोषणा की है।

End Of Feed