Education Budget 2024: बड़ी खबर! उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण की सहायता

Education Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 23 जुलाई को बजट 2024 पेश करते हुए कहा, कि "सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।"

उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण की सहायता

Education Budget 2024: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए Model Skill Loan Scheme में संशोधन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर देने की घोषणा की, जो हर साल एक लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, ताकि ऋण राशि का 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अनुदान दिया जा सके।

महिलाओं और छात्रों पर विशेष ध्यान

मंत्री ने यह भी बताया कि महिलाओं और छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां सरकार उद्योग के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास और क्रेच स्थापित करने पर बहुत जोर देगी।

End Of Feed