Bundelkhand University Admission: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें कोर्स, आवेदन और लास्ट डेट से जुड़ी जानकारी

Bundelkhand University Admission 2024: झांसी स्थित बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश परीक्षा आधारित और मेरिट बेस्ड एडमिशन कोर्स की सूची भी जारी की है। जानें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कब तक कि जाएंगे आवेदन

Bundelkhand University Admission Process

Bundelkhand University Admission Process

Bundelkhand University Admission 2024: यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इन परीक्षाओं में पास हुए छात्र अब कॉलेज में दाखिले (College Admission) के लिए दौड़ रहे हैं। ऐसे में बुंदेलखंड क्षेत्र के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। झांसी स्थित बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में यह नामी विश्विविद्यालय है जिससे सात जनपदों के कॉलेज संचालित होते हैं। इस यूनिवर्सिटी में 90 से अधिक कोर्स संचालित हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी (BA, B. com, BSC Admission) जैसे कोर्स के अलावा अन्य कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश परीक्षा आधारित और मेरिट बेस्ड एडमिशन कोर्स की सूची भी जारी की है। जानें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कब तक किए जाएंगे आवेदन-

BU Admission 2024-2025: 15 जून तक आवेदन

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। वहीं 15 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। 600 रुपये लेट फीस के साथ 20 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद 23 जून को एंट्रेंस एग्जाम होगा जिसका रिजल्ट 5 जुलाई को जारी होगा। एंट्रेंस एग्जाम झांसी, ग्वालियर, लखनऊ, प्रयागराज, छतरपुर, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सागर और गाजियाबाद में होगा।

Bundelkhand University: एंट्रेंस एग्जाम वाले कोर्स

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से बीएससी, बीएससी ऑनर्स, फॉरेंसिक साइंस, माइक्रोबाइलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी कोर्स, एग्रीकल्चर बीएससी, एमएससी एग्री, डी फॉर्मा, एम फॉर्मा, BPT आदि में दाखिला मिलेगा। मेरिट के आधार पर बीए, बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएफए, बीए ऑनर्स, बीलिब, एमए, एमए पत्रकारिता, एमलिब, एमएफए, एम एप्लाइड इकॉनोमिक्स, MBA बिजनेस इकॉनोमिक्स, एमएसडब्ल्यू में दाखिला मिलेगा।

How to Apply of Bundelkhand University Admission: ऐसे करें आवेदन

  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में दाखिले के लिए सबसे पहले bujhansi.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद Admission 2024-2025 के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एडमिशन फॉर्म खुलेगा, जिसे पूरा भरना होगा।
  • इसके बाद फोटो, सिग्नेचर सहित अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।

Bundelkhand University Registration fee: पंजीकरण के लिए कितना शुल्क

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 1100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस एवं एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को 550 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। प्रवेश परीक्षा एवं मेरिट आधारित दोनों ही कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस समान रखी गई है।

Bundelkhand University Admission Imp Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ- 25 अप्रैल 2024 से
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 15 जून 2024
  • लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 20 जून 2024 तक
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि- 23 जून 2024
  • प्रवेश परीक्षा का परिणाम- 5 जुलाई 2024 को
  • प्रवेश परीक्षा के केंद्र- झांसी, ग्वालियर, लखनऊ, प्रयागराज, छतरपुर, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सागर और गाजियाबाद
  • रजिस्ट्रेशन फीस- 1000 रुपये (सामान्य वर्ग), 550 रुपये (SC/ST)

Bundelkhand University History: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का इतिहास

26 अगस्त 1975 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड के इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी सात जनपदों के कॉलेज इसी विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। इस यूनिवर्सिटी में 90 से ज्यादा कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं। कभी एक भवन से शुरू हुई यूनिवर्सिटी में 90 कोर्स में एडमिशन के लिए दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार सहित कई अन्य राज्यों से स्टूडेंट्स आते हैं।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में ऑर्गेनिक खेती को लेकर नया कोर्स

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर स्थित कृषि विज्ञान संस्थान में ऑर्गेनिक खेती को लेकर कोर्स संचालित है। यहां जैविक खेती में एमएससी का नया कोर्स दो साल से ही संचालित हो रहा है। बता दें कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान संस्थान में संचालित बीएससी कृषि ऑनर्स के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में 250 सीटें हैं। कृषि में एमएससी की दस शाखाओं में 300 सीटें हैं।

B.tech Admission 2024: बीटेक में कैसे मिलेगा दाखिला

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में बीटेक (कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्यूनिकेशन) कोर्स में दाखिला एकेटीयू काउंसिलिंग (AKTU Admissions 2024) के आधार पर मिलेगा। इसके साथ ही JEE Mains, CUET के आधार पर भी दाखिला दिया जाएगा। वहीं बीटेक (फूड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/बायो मेडिकल/मैकेनिकल/बायोटेक इंजीनियरिंग) में 50 प्रतिशत सीट बीयू प्रवेश परीक्षा से और 50 प्रतिशत सीट एकेटीयू काउंसिलिंग से भरी जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited