Bundelkhand University Admission: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, जानें कोर्स, आवेदन और लास्ट डेट से जुड़ी जानकारी

Bundelkhand University Admission 2024: झांसी स्थित बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश परीक्षा आधारित और मेरिट बेस्ड एडमिशन कोर्स की सूची भी जारी की है। जानें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कब तक कि जाएंगे आवेदन

Bundelkhand University Admission Process

Bundelkhand University Admission 2024: यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इन परीक्षाओं में पास हुए छात्र अब कॉलेज में दाखिले (College Admission) के लिए दौड़ रहे हैं। ऐसे में बुंदेलखंड क्षेत्र के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। झांसी स्थित बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में यह नामी विश्विविद्यालय है जिससे सात जनपदों के कॉलेज संचालित होते हैं। इस यूनिवर्सिटी में 90 से अधिक कोर्स संचालित हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी (BA, B. com, BSC Admission) जैसे कोर्स के अलावा अन्य कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश परीक्षा आधारित और मेरिट बेस्ड एडमिशन कोर्स की सूची भी जारी की है। जानें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कब तक किए जाएंगे आवेदन-

BU Admission 2024-2025: 15 जून तक आवेदन

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। वहीं 15 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। 600 रुपये लेट फीस के साथ 20 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद 23 जून को एंट्रेंस एग्जाम होगा जिसका रिजल्ट 5 जुलाई को जारी होगा। एंट्रेंस एग्जाम झांसी, ग्वालियर, लखनऊ, प्रयागराज, छतरपुर, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सागर और गाजियाबाद में होगा।

Bundelkhand University: एंट्रेंस एग्जाम वाले कोर्स

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से बीएससी, बीएससी ऑनर्स, फॉरेंसिक साइंस, माइक्रोबाइलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी कोर्स, एग्रीकल्चर बीएससी, एमएससी एग्री, डी फॉर्मा, एम फॉर्मा, BPT आदि में दाखिला मिलेगा। मेरिट के आधार पर बीए, बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएफए, बीए ऑनर्स, बीलिब, एमए, एमए पत्रकारिता, एमलिब, एमएफए, एम एप्लाइड इकॉनोमिक्स, MBA बिजनेस इकॉनोमिक्स, एमएसडब्ल्यू में दाखिला मिलेगा।
End Of Feed