UPSC Topper Garima Lohia: गरिमा लोहिया से जानिए AIR 2 रैंक हासिल करने का राज, बक्सर की बेटी बनी UPSC IAS टॉपर

UPSC IAS AIR 2 Rank Topper Garima Lohia: बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने इतिहास रचते हुए सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है। मीडिया से बातचीत करते हुए सफलता का शिखर छूने वाली गरिमा ने अपनी तैयारी और इसके अनुभव के बारे में कई सारी बातें साझा कीं।

यूपीएससी आईएएस टॉपर गरिमा लोहिया

UPSC Rank 2 Topper Garima Lohia: बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया ने ऑल इंडिया यूपीएससी एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल करके जैसे ही सफलता का कीर्तिमान रचा, उनके पास बधाइयों का ताता लग गया। मां के सपनों को साकार करने के लिए घर पर रहकर ही बेटी ने सोशल साइट की मदद से तैयारी करते हुए अपनी सफलता का परचम हर जगह लहरा दिया।
संबंधित खबरें
बक्सर, बिहार की रहने वाली गरिमा लोहिया ने ऑल इंडिया यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करके पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है। घर में ही रहकर बिना किसी कोचिंग या संस्थान के सोशल साइट्स के सहारे तैयारी कर गरिमा ने देश के सबसे कठिन परीक्षा को पास किया है।
संबंधित खबरें
सोशल साइट्स को बनाया हथियार:
संबंधित खबरें
End Of Feed