CA Final and Inter Toppers 2024: सीए फाइनल में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने लहराया परचम, 83.33% लाकर रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

ICAI CA Final and Toppers List 2024:सीए इंटर में दोनों ग्रुप मिलाकर कुल 18.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, सीए फाइनल में दोनों ग्रुप में 19.88 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। सीए फाइनल में दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने टॉप किया है।

ICAI CA Final Toppers

ICAI CA May Final and Toppers List 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीए इंटर में दोनों ग्रुप मिलाकर कुल 18.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, सीए फाइनल में दोनों ग्रुप में 19.88 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। सीए फाइनल में दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने टॉप किया है। शिवम मिश्रा को 83.33 % मार्क्स प्राप्त हुए। वहीं, सीए इंटर में इस बार भिवाड़ी के रहने वाले कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। कुशाग्र को 89.67 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है।

CA Inter and Final Pass Percentage: कितने फीसदी हुए पास

सीए फाइनल में इस साल पहले ग्रुप में कुल 74,887 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से कुल 20,479 छात्रों को सफलता हासिल हुई। वहीं, दूसरे ग्रुप में 58891 छात्रों ने परीक्षा दी इनमें से 21408 पास हुए। वहीं, दोनों ग्रुप देने वालों की संख्या 35,819 थी जिनमें से 7122 यानी 19.88 फीसदी पास हुए हैं।

सीए इंटर में इस साल पहले ग्रुप में कुल 1,17,764 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से कुल 31,978 छात्रों को सफलता हासिल हुई। वहीं, दूसरे ग्रुप में 71,145 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 13,008 पास हुए। वहीं, दोनों ग्रुप देने वालों की संख्या 59,956 थी जिनमें से 11,041 यानी 18.42 फीसदी पास हुए हैं।

End Of Feed