CA Final Topper Story: ज्योतिष पिता का बैकबेंचर बेटा, सीए फाइनल में शिवम ने गाड़ा झंडा, रैंक 1 टॉपर

CA Final Topper Shivam Mishra: सीए फाइनल में इस साल दोनों ग्रुप में 19.88 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने CA Final 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके इतिहास रच दिया है। शिवम मिश्रा के पिता एक ज्योतिष हैं। आइए शिवम के सफलता और उनके संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

CA Final Topper Shivam Mishra.

CA फाइनल रैंक 1 शिवम मिश्रा

CA Final Topper Shivam Mishra: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है। सीए फाइनल मई में दोनों ग्रुप में 19.88 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। रिजल्ट के साथ-साथ ICAI की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस साल नई दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने CA Final 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके रिकॉर्ड कायम कर दिया है। सीए फाइनल की परीक्षा में शिवम को 83.33 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। शिवम मिश्रा (CA May AIR Shivam Mishra) का सीए सफर शानदार रहा है। आइए उनकी सफलता पर एक नजर डालते हैं।

CA Final Topper Shivam Mishra: ऐसे बनें टॉपर

सीए फाइनल में रैंक 1 लाने वाले शिवम मिश्रा एक मध्यम वर्गीय परिवार से नाता रखते हैं। शिवम के पिता एक ज्योतिष हैं और उनकी माता एक गृहिणी हैं। शिवम दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय सैनिक विहार नई दिल्ली से हुई है। स्कूलिंग के बाद शिवम ने सीए की तैयारी शुरू कर दी। 2019 में उन्होंने फाउंडेशन की परीक्षा दी और वो रैंक 50 से पास हुए।

ICAI CA May Final 2024 Toppers List: Check Here

सीए इंटर की परीक्षा में शिवम को पूरे देश में रैंक 20 प्राप्त हुआ। इसके बाद वो आर्टिकलशिप के लिए चले गए। शिवम ने सीए फाइनल की परीक्षा दी और उन्हें शानदार रैंक हासिल हुआ। शिवम को ICAI CA Final की परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त हुआ है। उन्हें 600 में से 500 अंक प्राप्त हुए। उनका रिजल्ट 83.33 फीसदी का रहा है।

CA Topper Shivam Mishra Marksheet

स्कूल में बैकबेंचर रहे CA Topper Shivam Mishra

शिवम मिश्रा बताते हैं कि वो स्कूल में एक बैंकबेंचर रहे हैं। वो शुरू से पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। धीरे-धीरे उनका पढ़ाई में मन लगने लगा और उन्हें 10वीं की परीक्षा में 10 CGPA प्राप्त हुआ। इसके बाद 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई शुरू कर दी। 12वीं में शिवम पूरे स्कूल में टॉपर थे। शिवम बताते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का बड़ा सपोर्ट रहा है।

CA Final May 2024 में इस साल पहले ग्रुप में कुल 74,887 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से कुल 20,479 छात्रों को सफलता हासिल हुई। वहीं, दूसरे ग्रुप में 58,891 छात्रों ने परीक्षा दी इनमें से 21,408 पास हुए। बता दें कि दोनों ग्रुप देने वालों की संख्या 35,819 थी जिनमें से 7122 यानी 19.88 फीसदी पास हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited