CA Final Topper Story: ज्योतिष पिता का बैकबेंचर बेटा, सीए फाइनल में शिवम ने गाड़ा झंडा, रैंक 1 टॉपर

CA Final Topper Shivam Mishra: सीए फाइनल में इस साल दोनों ग्रुप में 19.88 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने CA Final 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके इतिहास रच दिया है। शिवम मिश्रा के पिता एक ज्योतिष हैं। आइए शिवम के सफलता और उनके संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

CA फाइनल रैंक 1 शिवम मिश्रा

CA Final Topper Shivam Mishra: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है। सीए फाइनल मई में दोनों ग्रुप में 19.88 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई है। रिजल्ट के साथ-साथ ICAI की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस साल नई दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने CA Final 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके रिकॉर्ड कायम कर दिया है। सीए फाइनल की परीक्षा में शिवम को 83.33 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। शिवम मिश्रा (CA May AIR Shivam Mishra) का सीए सफर शानदार रहा है। आइए उनकी सफलता पर एक नजर डालते हैं।

CA Final Topper Shivam Mishra: ऐसे बनें टॉपर

सीए फाइनल में रैंक 1 लाने वाले शिवम मिश्रा एक मध्यम वर्गीय परिवार से नाता रखते हैं। शिवम के पिता एक ज्योतिष हैं और उनकी माता एक गृहिणी हैं। शिवम दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय सैनिक विहार नई दिल्ली से हुई है। स्कूलिंग के बाद शिवम ने सीए की तैयारी शुरू कर दी। 2019 में उन्होंने फाउंडेशन की परीक्षा दी और वो रैंक 50 से पास हुए।

सीए इंटर की परीक्षा में शिवम को पूरे देश में रैंक 20 प्राप्त हुआ। इसके बाद वो आर्टिकलशिप के लिए चले गए। शिवम ने सीए फाइनल की परीक्षा दी और उन्हें शानदार रैंक हासिल हुआ। शिवम को ICAI CA Final की परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त हुआ है। उन्हें 600 में से 500 अंक प्राप्त हुए। उनका रिजल्ट 83.33 फीसदी का रहा है।

End Of Feed