मिलिए सुपर फैमिली से, 6 लोगों के परिवार में 5 CA, जुड़वा बहनों ने एक साथ टॉप करके रचा इतिहास

ICAI CA Final Topper Twin Sister: मुंबई में रहने वाले परोलिया परिवार को सुपर फैमिली कहना गलत नहीं होगा। सीए फाइनल जैसी परीक्षा (CA Final Exam 2023) को क्रैक करके इस परिवार की जुड़वा बहनों ने इतिहास में नाम दर्ज करा लिया है। इस परिवार में 6 सदस्य हैं, जिनमें से 5 सीए हैं। आइए इस सुपर फैमिली के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सीए टॉपर श्रुति और संस्कृति परोलिया का परिवार

CA Final Topper Twin Sister: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से आयोजित होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है। इस परीक्षा को क्रैक करने में कई युवाओं को सालों लग जाते हैं। ऐसे में CA Final Exam में दो जुड़वा बहनों संस्कृति और श्रुति ने एक साथ टॉप करके इतिहास रच दिया गया है। सीए फाइनल 2023 की परीक्षा में रैंक 2 और रैंक 8 के साथ टॉप करने वाली इन बहनों के परिवार को 'Super Family' कहना गलत नहीं होगा। दरअसल, इस परिवार में 6 सदस्य हैं, जिनमें से 5 सीए हैं। आइए इस सुपर फैमिली के बारे में विस्तार से जानते हैं।

CA Family: मुंबई की परोलिया फैमिली

मुंबई में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अतुल परोलिया के परिवार में लगभग सभी सीए हैं। हाल ही में उनकी जुड़वा बेटियों संस्कृति अतुल परोलिया और श्रुति अतुल परोलिया ने CA Final 2023 की परीक्षा में एक साथ टॉप करके कमाल कर दिया है। अतुल परोलिया के परिवार में 6 लोग हैं, जिनमें से 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। अतुल परोलिया के अलावा उनके बेटे तुषार परोलिया और बहु कृपा परोलिया भी सीए हैं। अब उनकी दोनों बेटियां भी ICAI CA Final पास करके सीए बन गई हैं।

CA Topper संस्कृति अतुल परोलिया और उनकी जुड़वा बहन श्रुति अतुल परोलिया

तस्वीर साभार : Times Now Digital

जुड़वा बहनों की गजब बॉन्डिंग

सीए फाइनल 2023 में मुंबई की रहने वाली संस्कृति अतुल परोलिया और उनकी जुड़वा बहन श्रुति अतुल परोलिया ने टॉप 10 में जगह बनाई थी। CA Final Toppers लिस्ट में संस्कृति को ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त हुआ है तो वहीं उनकी बहन श्रुति को रैंक 8 प्राप्त हुआ। इन जुड़वा बहनों के बीच गजब की बॉन्डिंग है। सीए फाइनल में रैंक 2 लाने वाली संस्कृति का रिजल्ट 74.88% रहा। उन्हें 800 में से 599 प्राप्त हुए। वहीं, श्रुति को रैंक 8 प्राप्त हुआ था।

End Of Feed