ICAI CA Results May 2024: आ गया अपडेट, इस तारीख को जारी होगा सीए मई परीक्षा का परिणाम
CA Results May 2024 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट 2024 की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है, इस संबंध में एक अपडेट मिला है, जानें क्या है CA Results May 2024 Expected Date
आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट 2024 की तारीख
- ICAI सीए इंटर व फाइनल रिजल्ट जारी होने की अनुमानित तिथि आ गई है।
- इन रिजल्ट को 5 जुलाई तक जारी किए जाने की योजना है।
- एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आप icai.nic.in/caresult से रिजल्ट देख सकेंगे
The Institute of Chartered Accountants, ICAI CA Intermediate and Final Result 2024 को जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है। जो छात्र इस साल मई में ICAI CA Inter Exam और ICAI CA Final Exam 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult, icai.org और icai.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे। ICAI CA May 2024 Result Date को लेकर एक अपडेट आया है, जानें क्या है CA Results May 2024 Expected Date
CA Results May 2024 Release Date
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया 5 जुलाई को या इसके आसपास सीए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट 2024 की घोषणा कर सकता है। सोशल मीडिया एक्स पर साझा एक ट्वीट में कहा गया है कि 'CA Inter and Final Result may come in July 1st week itself. We have council meeting on 2nd and 3rd July so possibly 5th July May be the date for Result. For more precise date pls wait for ICAI notification.'
CA Results May 2024 Expected Date
ICAI के केंद्रीय परिषद सदस्य (CCM) हैं धीरज खंडेलवाल जिन्होंने कहा है कि परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में संभावित रूप से 5 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है। इसके लिए ICAI 2 जुलाई और 3 जुलाई को बैठक आयोजित करेगा। हालांकि उन्होंने इस बारे में आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करने का सुझाव दिया।
Read More: - एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2024 के तहत कितने पद भरे जाएंगे, पदों के नाम व कितनी होगी सैलरी
ICAI CA May Exam Date 2024
ICAI CA फाइनल मई परीक्षा 2024 ग्रुप 1 के लिए 2, 4, 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10, 12 मई को आयोजित की गई थी। दोनों ग्रुप के लिए ICAI CA इंटर मई 2024 परीक्षा 3 मई से 13 मई, 2024 के बीच आयोजित की गई थी। आम चुनावों से टकराव से बचने के लिए परीक्षा तिथियों को संशोधित किया गया था।
हाल ही में ICAI ने अपनी वेबसाइट को अपडेट किया और लेटस्ट इन्फॉर्मेशन में लिखा है, कि "परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - icai.org से डाउनलोड कर सकेंगे"। ICAI ने CA मई/जून 2023 सत्र के लिंक भी हटा दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News Today: उत्तर प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे हैं पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानें किन शहरों को मिलेगी सौगात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited