CA Topper 2023: जारी हुई टॉपर लिस्ट, मधुर जैन ने टॉप किया सीए फाइनल, जानें कौन रहे सीए इंटर टॉपर

CA Topper 2023 List: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर सत्र के लिए सीए इंटर व सीए फाइनल परिणाम जारी कर दिया है, उम्मीदवार यहां से टॉपर लिस्ट चेक करें।

CA INter Final Result 2023 टॉपर लिस्ट

CA Inter Topper, CA Final Topper 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज 9 नवंबर को नवंबर सत्र के लिए आयोजित की गई सीए इंटर व सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, इन रिजल्ट की घोषणा आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां से टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं।

जानें कैसा गया रिजल्ट

ICAI CA INTER NOV 2023 Results जारी होने के कुछ देर बाद ही टॉपर्स की जानकारी जारी कर दी गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ICAI CA Inter Nov 2023 परीक्षा को 9.73 प्रतिशत छात्रों ने उत्तीर्ण किया है जबकि ICAI CA Final Nov 2023 परीक्षा में 9.42 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता पाई है।

End Of Feed