कनाडा में भारतीय छात्रों को कैसे मिलता है एडमिशन, जानें BTech और MBBS की फीस, इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
How to Study in Canada Top Colleges: कनाडा का नाम दुनिया के सबसे सफल और समृद्ध देशों में शामिल है। भारी संख्या में भारतीय छात्र कनाडा में नौकरी करने या पढ़ने जाते हैं। ऐसे में भारतीय छात्रों को कनाडा में कैसे मिलता है? कनाडा के कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं? और कनाडा में MBBS, BTech जैसे कोर्स की फीस कितनी होती है? इन सभी सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं।
कनाडा में भारतीय छात्र
What is MBBS and BTech Fees in Canada: कनाडा को हायर एजुकेशन के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां के कई कॉलेजों को दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है। हर साल भारी संख्या में भारतीय छात्र (Indian Students in Canada) भी कनाडा हायर एजुकेशन के लिए जाते हैं। भारतीय छात्रों को कनाडा के कॉलेजों में एडमिशन कैसे मिलता है और इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है ये सभी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।
Canada Best College Name: कनाडा के बेस्ट कॉलेज
विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए कनाडा एक शानदार ऑप्शन है। यहां आप पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर सकते हैं। कनाडा में कई ऐसे कॉलेज हैं जिन्हें वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग में शानदार रैंक प्राप्त है। कनाडा के बेस्ट कॉलेज के नाम नीचे देख सकते हैं।
कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटी | QS Ranking 2025 |
University of Toronto | Rank 25 |
McGill University | Rank 29 |
University of British Columbia | Rank 38 |
University of Alberta | Rank 96 |
University of Waterloo | Rank 115 |
Western University | Rank 120 |
McMaster University | Rank 176 |
McGill University: कनाडा में स्थित मैकगिल यूनिवर्सिटी मेडिकल, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट कोर्स के लिए काफी फेमस है। ये यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों की पहली पसंद है। इसे दुनिया के टॉप कॉलेज की लिस्ट में रैंक 29 मिला है।
University of British Columbia: हाल ही में जारी हुए QS World University Ranking 2025 में ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी का नाम 38वें स्थान पर है। इस यूनिवर्सिटी में छात्रों की संख्या करीब 60 हजार है, जिसमें से 34 फीसदी विदेशी छात्र हैं।
University of Alberta: कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ अलबर्टा में सभी कोर्स कराए जाते हैं। यह यूनिवर्सिटी अपने रिसर्च कोर्स और फैकल्टी के लिए जाना जाता है। इस यूनिवर्सिटी को QS World University Ranking 2025 में रैंक 96 प्राप्त है।
University of Waterloo: कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू दुनिया की टॉप 111 रैंक की यूनिवर्सिटी है। यह कनाडा की 5वीं सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी के अलावा भी कई टॉप क्लास की यूनिवर्सिटी कनाडा में हैं।
How to Get Admission in Canada: कनाडा में एडमिशन कैसे मिलता है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा में 4 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। कनाडा की यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों को TOEFL, IELST या SAT एंट्रेंस एग्जाम से एडमिशन मिलता है। कनाडा के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए आपको इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS) पास करना जरूरी है। कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी IELTS स्वीकार करते हैं, इसलिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है।
अगल आप कनाडा के किसी भी हिस्से में अध्ययन करना चाहते हैं जहां फ्रेंच प्रचलित है, तो आपको TEF, DALF, DELF या TCF जैसी फ्रेंच भाषा का एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करनी होती है। विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारत में स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट यानी SAT Exam का आयोजन किया जाता है।
Documents for Study in Canada: कनाडा में पढ़ाई के लिए डॉक्यूमेंट्स
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
तस्वीर साभार : Times Now Digital
Proof of identity: एक वैध पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज़
Proof of Acceptance: निर्दिष्ट शिक्षण संस्थान (डीएलआई) से स्वीकृति पत्र प्राप्त होना जरूरी है।
Proof of Financial Support: ट्यूशन, रहने के खर्च और वापसी परिवहन को कवर करने के लिए धन का दस्तावेज़ीकरण
Proof of English Language Proficiency: टीओईएफएल, आईईएलटीएस या पीटीई जैसी अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा से प्राप्त अंक
Proof of Health: एक इमिग्रेशन मेडिकल एग्जामिनेशन (IME) Statement of Purpose: कनाडा में पढ़ाई करने के आपके कारणों को बताने वाला एक स्टेटमेंट पेश करना होगा।
Passport size Photographs: छात्रों को अपने लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के कई फोटो तैयार रखने होंगे।
Proof of Citizenship: यह डॉक्यूमेंट है कि आप कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और आपका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
Canada College MBBS and BTech Fees: कितनी है बीटेक और मेडिकल की फीस
कनाडा में कई कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स 4 साल की अवधि का होता है। मैकगिल यूनिवर्सिटी और टोरंटो यूनिवर्सिटी भी 4 साल की अवधि में MBBS कोर्स कराता है। इसके अलावा BSc मेडिसिन, बैचलर्स ऑफ मेडिकल साइंस (BMSc) जैसे कोर्स भी कराए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टोरंटो यूनिवर्सिटी में हर साल ट्यूशन फीस 94,307 रुपये है।
इंजीनियरिंग कोर्स की बात करें तो टोरंटो यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी, वाटरलू यूनिवर्सिटी और मैकगिल यूनिवर्सिटी बेस्ट है। यहां 4 साल में बीटेक कर सकते हैं। टोरंटो यूनिवर्सिटी में सालाना फीस 55,000 से 60,000 तक है। वहीं, मैकगिल यूनिवर्सिटी में बीटेक की फीस 45,000 से 50,000 रुपये सालाना है। ज्यादा जानकारी के लिए कॉलेज की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited