Footwear Designing Course: फुटवियर डिजाइनिंग से फैशन की दुनिया में रखें कदम, लाखों में कमाई करने का मिलेगा मौका

Career in Footwear Designing: फुटवियर डिजाइनिंग बहुत संभावनाओं वाला क्षेत्र है जिनमें बेहद तेजी से विकास हो रहा है। इस इंडस्ट्री में स्कोप की कमी नहीं है। युवा फुटवियर डिजाइनिंग में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

Career in Footwear Designing

Career in Footwear Designing

Career in Footwear Designing: फुटवियर डिजाइनिंग बहुत संभावनाओं वाला क्षेत्र है जिनमें बेहद तेजी से विकास हो रहा है। आजकल युवाओं का रुझान सामान्य कोर्स के अलावा ऑफबीट कोर्सेज की तरफ ज्यादा है। यही वजह है कि युवा नए और असीम संभावनाओं वाले कोर्सेज की राह तलाश रहे हैं। फुटवियर डिजाइनिंग बहुत संवाभनाओं वाला क्षेत्र है जिनमें बेहद तेजी से विकास हो रहा है। इस इंडस्ट्री में स्कोप की कमी नहीं है। युवा फुटवियर डिजाइनिंग में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। डिजाइनर फुटवियर की बढ़ती मांग ने युवाओं को यहां करियर बनाने का बेहतरीन विकल्‍प उपलब्‍ध कराया है।

Footwear Designing Courses in India

फुटवियर टेक्नोलॉजी में बी.टेक/एम.टेक लेवल के कोर्स केवल साइंस या इंजीनियरिंग के छात्र ही कर सकते हैं। फुटवियर डिजाइनिंग से संबंधि कोर्स में छात्रों को डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस और मटेरियल की जानकारी दी जाती है। जिससे ये फुटवियर डिजाइन करते समय उसे पहनने वाले के कम्फर्ट, एस्थेटिक्स, सेफ्टी, सपोर्ट और मजबूती का ध्‍यान रख सकें। आज लोग अपने स्टाइलिश दिखने के लिए फुटवियर पर खास ध्यान देते हैं। वो समय चला गया जब लोग एक जोड़ी जूते-चप्‍पल में पूरा साल गुजार देते हैं। यही वजह है कि इस फील्ड में प्रोफेशनल्स की भारी मांग है।

Eligibility for Footwear Designing Courses in India

फुटवियर डिजाइनिंग में कोर्स करने के लिए छात्रों का पीसीएम या पीसीबी से 12वीं पास होना जरूरी है। देश के कई संस्थान फुटवियर डिजाइनिंग में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। ज्यादातर कोर्सेज में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है। आज के समय में लोगों पर फैशन का क्रेज इस कदर हावी है कि हर ड्रेस के मैचिंग के साथ बदल-बदल कर फुटवियर पहने जाते हैं। इस बढ़ती दीवानगी के कारण ही फुटवियर इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रहा है।

Footwear Designing Institutes in India

  1. सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आगरा
  2. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  3. इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट लेदर वर्किंग स्कूल, मुंबई
  4. फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, नोएडा
  5. सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, चेन्नई
  6. अलगप्पा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  7. बीडी सोमानी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
  8. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इंटीरियर डिजाइन, हैदराबाद
  9. कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता

Footwear Designing Opportunities in India

फुटवियर डिजाइनिंग क्षेत्र में कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियां काम करती है। कोर्स पूरा करने के बाद युवाओं के सामने करियर के कई विकल्प होते हैं। इन प्रोफेशनल्स की यहां पर डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिमांड रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, क्वालिटी कंट्रोल जैसे कई डिपार्टमेंट्स में काम करने का मौका मिलता है। युवा किसी भी शू-मेकिंग कंपनी के साथ जुड़कर शू डिजाइनर, एक्सेसरीज डिजाइनर, फुटवियर प्रोडक्ट डेवलपर, फुटवियर तकनीशियन, फैशन इलस्ट्रेटर, रिटेल स्टोर मैनेजर, ट्रेड एनालिस्ट, प्रोडक्शन मैनेजर और क्वालिटी इंस्पेक्टर जैसे पद पर कार्य कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited