Footwear Designing Course: फुटवियर डिजाइनिंग से फैशन की दुनिया में रखें कदम, लाखों में कमाई करने का मिलेगा मौका

Career in Footwear Designing: फुटवियर डिजाइनिंग बहुत संभावनाओं वाला क्षेत्र है जिनमें बेहद तेजी से विकास हो रहा है। इस इंडस्ट्री में स्कोप की कमी नहीं है। युवा फुटवियर डिजाइनिंग में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

Career in Footwear Designing

Career in Footwear Designing: फुटवियर डिजाइनिंग बहुत संभावनाओं वाला क्षेत्र है जिनमें बेहद तेजी से विकास हो रहा है। आजकल युवाओं का रुझान सामान्य कोर्स के अलावा ऑफबीट कोर्सेज की तरफ ज्यादा है। यही वजह है कि युवा नए और असीम संभावनाओं वाले कोर्सेज की राह तलाश रहे हैं। फुटवियर डिजाइनिंग बहुत संवाभनाओं वाला क्षेत्र है जिनमें बेहद तेजी से विकास हो रहा है। इस इंडस्ट्री में स्कोप की कमी नहीं है। युवा फुटवियर डिजाइनिंग में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। डिजाइनर फुटवियर की बढ़ती मांग ने युवाओं को यहां करियर बनाने का बेहतरीन विकल्‍प उपलब्‍ध कराया है।

Footwear Designing Courses in India

फुटवियर टेक्नोलॉजी में बी.टेक/एम.टेक लेवल के कोर्स केवल साइंस या इंजीनियरिंग के छात्र ही कर सकते हैं। फुटवियर डिजाइनिंग से संबंधि कोर्स में छात्रों को डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस और मटेरियल की जानकारी दी जाती है। जिससे ये फुटवियर डिजाइन करते समय उसे पहनने वाले के कम्फर्ट, एस्थेटिक्स, सेफ्टी, सपोर्ट और मजबूती का ध्‍यान रख सकें। आज लोग अपने स्टाइलिश दिखने के लिए फुटवियर पर खास ध्यान देते हैं। वो समय चला गया जब लोग एक जोड़ी जूते-चप्‍पल में पूरा साल गुजार देते हैं। यही वजह है कि इस फील्ड में प्रोफेशनल्स की भारी मांग है।

Eligibility for Footwear Designing Courses in India

End Of Feed