Career in Physiotherapy: क्रिकेटर्स के साथ घूमें फ्री में देश विदेश, जानें इस शानदार करियर ऑप्शन के बारे में

Career in Physiotherapy in Hindi: आज कल की सारी बीमारियां लाइफस्टाइल से जुड़ी हैं। हर घर में कोई न कोई बीमार या परेशान है, इसमें ज्यादातर दिक्कत हमें खराब पॉश्चर की वजह से होती है। अब यह खराब पॉश्चर आपके ऑफिस कल्चर या काम धंधे से जुड़े रूटीन की वजह से हो सकता है। तो क्यों न ऐसे किसी सेक्टर में करियर बनाएं जहां आने वाले समय में हमेशा स्कोप रहेगा, पैसा रहेगा और फ्री में देश विदेश घूमने का भी मौका मिल सकता है। चलिए आज ऐसे ही एक करियर ऑप्शन की बात करेंगे जिसका नाम है फिजियोथेरेपी

फिजियोथेरेपी में करियर

Career in Physiotherapy in India: आज कल की सारी बीमारियां लाइफस्टाइल से जुड़ी हैं। हर घर में कोई न कोई बीमार या परेशान है, इसमें ज्यादातर दिक्कत हमें खराब पॉश्चर की वजह से होती है। अब यह खराब पॉश्चर आपके ऑफिस कल्चर या काम धंधे से जुड़े रूटीन की वजह से हो सकता है। तो क्यों न ऐसे किसी सेक्टर में करियर बनाएं जहां आने वाले समय में हमेशा स्कोप रहेगा, पैसा रहेगा और फ्री में देश विदेश घूमने का भी मौका मिल सकता है। (Career Opportunities in Physiotherapy) चलिए आज ऐसे ही एक करियर ऑप्शन की बात करेंगे जिसका नाम है फिजियोथेरेपी

सबसे पहले बात देश विदेश में फ्री घूमने की

भारत में सभी खेलों से ज्यादा क्रिकेट की दीवानगी है, क्रिकेट मैच आए दिन होते रहते हैं, और सभी मैच अलग अलग शहरों में आयोजित किए जाते हैं, ताकि हर जगह की जनता को अपने फेवरेट खेल व क्रिकेटर्स को लाइव देखने का मौका मिले, सोचिए यह क्रिकेटर्स कितना घूमते हैं। (Career in Physiotherapy) लेकिन आपने कभी इस बारे में सोचा है के इनके साथ नॉन क्रिकेटर्स भी होते हैं, जिन्हें साथ में रहना होता है। फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा क्रिकेट टीम या दूसरे खेल की टीम के साथ कोच, कैमरामैन, वीडियोग्राफर, मीडिया पर्सन आदि होते हैं, इस लेख में हम जानेंगे फिजियोथेरेपिस्ट के बारे में.....फिजियोथेरेपिस्ट क्यों है एक शानदार करियर ऑप्शन? कैसे बनाएं इसमें करियर

फिजियोथेरेपी में करियर कितना सही? Career in Physiotherapy

Physiotherapy को Physical Therapy भी कहा जाता है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 5.44% (2022 से 2026 तक) की अनुमानित चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से बढ़ते व्यवसायों में से एक है। स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र 6 बिलियन डॉलर का बाजार बनने की ओर अग्रसर है।
End Of Feed