LLB Career Option: एलएलबी करने के बाद वकील ही नहीं, ये भी है करियर विकल्प, कमाई होगी लाखों में
Career Option After LLB or BA LLB: किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि) के छात्र इसे अपना सकते हैं। कुछ यूनीवर्सिटी व कॉलेजों में प्रवेश की अपनी प्रक्रिया है, लेकिन भारत के सभी 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और लॉ कॉलेजों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में हासिल ऑल इंडिया रैंक और स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जाता है। LLB करने के बाद अन्य कई क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
LLB के बाद करियर ऑप्शन
Career Option After LLB or BA LLB: कानून सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक क्षेत्रों में से एक है। कानून की डिग्री, विशेष रूप से LLB, एक उच्च सम्मानित योग्यता मानी जाती है और यह पारंपरिक कानूनी अभ्यास से परे कई पुरस्कृत करियर मार्ग खोलती है। अगर आप लॉ बैकग्राउंड से हैं और आपके मन में यह सवाल है कि एलएलबी डिग्री के बाद क्या करें? एलएलबी के बाद फ्रेशर्स के लिए कौन सी नौकरियां हैं? यहां, हम एलएलबी के बाद बेस्ट करियर विकल्पों का पता लगाएंगे जिन्हें आप कानून पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के बाद अपना सकते हैं। भारत में कई ऐसे लॉयर है जो बीए एलएलबी करने के बाद लीगल एनालिस्ट और लीगल एडवाइजर बनकर 5 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करते हैं।
12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई
12वीं करने के बाद आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में कदम रख सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि) के छात्र इसे अपना सकते हैं। कुछ यूनीवर्सिटी व कॉलेजों में प्रवेश की अपनी प्रक्रिया है, लेकिन भारत के सभी 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और लॉ कॉलेजों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में हासिल ऑल इंडिया रैंक और स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जाता है। LLB करने के बाद अन्य कई क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
LLB के बाद इन फील्ड में बनाएं करियर
लीगल एनालिस्ट: LLB या BA LLB की डिग्री हासिल करने के बाद बड़े उद्योग संस्थानों और लॉ फर्म्स में नौकरी पा सकते हैं। व्यावसायिक समस्याओं और अन्य न्यायिक समाधान के लिए लीगल एनालिस्ट की आवश्यकता होती है। ऐसे में लीगल एनालिस्ट बनकर लाखों की नौकरी पा सकते हैं।
लीगल जर्नलिस्ट: लॉ की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए वकालत के अलावा भी कई विकल्प मिले हैं। LLB या BA LLB की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स मीडिया के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं। एलएलबी करने के बाद लीगल जर्नलिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं।
लीगल एडवाइजर: LLB की डिग्री रखने वालों को बहुत से उद्योगपति, कंपनियां, नेता तथा संस्थाएं न्यायिक अड़चनों के समाधान हेतु लीगल एडवाइजर नियुक्त करते हैं। इस पद पर सेलेक्ट होने वालों को अपनी कंपनी के लिए सख्त एक्शन लेने होते हैं। LLB की डिग्री रखने वालों को लाखों की सैलरी पर जॉब मिलती है।
पब्लिक सर्विस कमीशन: LLB या BA LLB की डिग्री रखने वालों के लिए सिविस सर्विस भी एक अच्छा विकल्प है। ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विस की तैयारी के लिए UPSC या स्टेट PCS की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ज्यूडिशियल सर्विस: बीए एलएलबी करने के बाद कैंडिडेट्स स्टेट ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए हर साल वैकेंसी निकलती है। ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी करके सिविल जज बन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
CBSE Board Exam 2025 Guidelines: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में कैसा है ड्रेस बैन, देखें 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
Bihar Board Exam Guidelines: बिहार बोर्ड परीक्षा में एक बेंच पर बैठेंगे दो छात्र, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, देखें ड्रेसकोड
RPSC RAS Admit Card 2025: राजस्थान आरएएस परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, जानें कब होगा एग्जाम
Republic Day Poems: गणतंत्र दिवस पर 10 हिंदी कविताएं, जो 26 जनवरी भाषण में लगा देंगी चार चांद!
National Voters Day 2025 Poster Idea: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल में ऐसे बनाएं पोस्टर, हर तरफ होगी तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited