LLB Career Option: एलएलबी करने के बाद वकील ही नहीं, ये भी है करियर विकल्प, कमाई होगी लाखों में

Career Option After LLB or BA LLB: किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि) के छात्र इसे अपना सकते हैं। कुछ यूनीवर्सिटी व कॉलेजों में प्रवेश की अपनी प्रक्रिया है, लेकिन भारत के सभी 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और लॉ कॉलेजों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में हासिल ऑल इंडिया रैंक और स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जाता है। LLB करने के बाद अन्य कई क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

LLB के बाद करियर ऑप्शन

Career Option After LLB or BA LLB: कानून सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक क्षेत्रों में से एक है। कानून की डिग्री, विशेष रूप से LLB, एक उच्च सम्मानित योग्यता मानी जाती है और यह पारंपरिक कानूनी अभ्यास से परे कई पुरस्कृत करियर मार्ग खोलती है। अगर आप लॉ बैकग्राउंड से हैं और आपके मन में यह सवाल है कि एलएलबी डिग्री के बाद क्या करें? एलएलबी के बाद फ्रेशर्स के लिए कौन सी नौकरियां हैं? यहां, हम एलएलबी के बाद बेस्ट करियर विकल्पों का पता लगाएंगे जिन्हें आप कानून पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के बाद अपना सकते हैं। भारत में कई ऐसे लॉयर है जो बीए एलएलबी करने के बाद लीगल एनालिस्ट और लीगल एडवाइजर बनकर 5 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करते हैं।

12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई

12वीं करने के बाद आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में कदम रख सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स आदि) के छात्र इसे अपना सकते हैं। कुछ यूनीवर्सिटी व कॉलेजों में प्रवेश की अपनी प्रक्रिया है, लेकिन भारत के सभी 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और लॉ कॉलेजों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में हासिल ऑल इंडिया रैंक और स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जाता है। LLB करने के बाद अन्य कई क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

LLB के बाद इन फील्ड में बनाएं करियर

लीगल एनालिस्ट: LLB या BA LLB की डिग्री हासिल करने के बाद बड़े उद्योग संस्थानों और लॉ फर्म्स में नौकरी पा सकते हैं। व्यावसायिक समस्याओं और अन्य न्यायिक समाधान के लिए लीगल एनालिस्ट की आवश्यकता होती है। ऐसे में लीगल एनालिस्ट बनकर लाखों की नौकरी पा सकते हैं।

End Of Feed