Career Tips: ना बनें भीड़ का हिस्सा, 12वीं के बाद चुनें ये ऑफबीट करियर, लाखों में होगी कमाई
Best Course after 12th: इंजीनियरिंग, बैंकिंग और मेडिकल के अलावा भी कई कोर्स है जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। मार्केट डिमांड के आधार पर कुछ अहम ऑफबीट कोर्स के बारे में बताया गया है। इन कोर्स को करके भी आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। टॉप इंस्टीट्यूट में ये कोर्स बेहद कम फीस में चलाए जा रहे हैं।
करियर टिप्स
कक्षा 12वीं के बाद विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में लाखों की सख्या में युवा फॉर्म भरते हैं। इनमें से कुछ का चयन ही पसंदिदा कॉलेज या कोर्स में हो पाता है। कम रैंक और ज्यादा फीस की डिमांड के चलते ज्यादातर छात्र बड़े कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाते हैं और भीड़ का हिस्सा बनकर किसी तरह से ग्रेजुएशन करने में लग जाते हैं। ऐसे ही भीड़ से बचाने के लिए यहां कुछ अहम ऑफबीट कोर्स के बारे में बताया गया है। इन कोर्स को करके भी आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनिंग या एनिमेशन कोर्स
अगर आपका दिमाग क्रिएटिव काम करने में लगता है, तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग या एनिमेशन का कोर्स कर सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोर्स करके प्राइवेट सेक्टर में शानदार करियर बना सकते हैं। कई टॉप यूनिवर्सिटी में भी एनिमेशन के कोर्स बेहद कम फीस में कराए जाते हैं। इनमें से एक नाम वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भी है।
गेम डिजाइनिंग कोर्स
12वीं के बाद छात्र गेम डिजाइनिंग कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद लीड डिजाइनर, कटेंट डिजाइनर, सिस्टम डिजाइन और सोफ्टवेयर डेवलपर जैसे फील्ड में जॉब पा सकते हैं। मल्टी नेशनल कंपनियां हाई सैलरी पैकेड पर इन स्किल्स वालों को नौकरी देती हैं। बेंगलुरू में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID Bengaluru) गेम डिजाइनिंग कोर्स करवाता है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स
देशभर में कई इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जो होटल मैनेजमेंट कोर्स कराते हैं। 12वीं के बाद ये फील्ड भी काफी रोचक है। अगर आप भी 12वीं के बाद जल्द नौकरी दिलाने वाला कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो होटल मैनेजमेंट कर सकते हैं। इस कोर्स को 12वीं की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करने वाले छात्र कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
डिजिटल सेक्टर के विकास के साथ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ी है। सोशल मीडिया मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और SEO जैसे फील्ड में नौकरियों की भरमार है। कई बड़े इंस्टीट्यूट में Digital Marketing के कई कोर्स चलाए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited