CAT 2024 Answer Key: जारी हुई IIM कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर की, iimcat.ac.in से करें चेक

CAT 2024 Answer Key Download: भारतीय प्रबंधन संस्थान ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए आंसर की जारी कर दी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे iimcat.ac.in से CAT 2024 Answer Key Download करने के अलावा यहां खबर में दिए CAT 2024 Answer Key Download Link से भी इस अपडेट को देख सकते हैं।

IIM CAT 2024 आंसर की हुई जारी (image - canva)

CAT 2024 Answer Key Download: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता ने आज 3 दिसंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए आंसर की जारी कर दी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे CAT 2024 Answer Key Official Website iimcat.ac.in से CAT 2024 Answer Key Download करने के अलावा यहां खबर में दिए CAT 2024 Answer Key Download Link से भी इस अपडेट को देख सकते हैं।

ध्यान दें, CAT 2024 Answer Key के खिलाफ आपत्ति भी की जा सकती है। ऑब्जेक्शन लिंक को एक्टिव कर दिया गया है, यदि आप CAT 2024 Answer Key में किसी सवाल जवाब से संतुष्ट नहीं हैं, तो ऑब्जेक्शन करें, लेकिन साथ में पुख्ता सबूत भी दें, ताकि आंसर चेक करने वाले उसे वैरीफाई कर सकें। यदि ऑब्जेक्शन पाए गए तो इस आंसर की में बदलाव करके दोबारा से इसे जारी किया जाएगा।

आधिकारिक पेज पर लिखा है - Objection Management window opens on 3 December, 2024 at 06.00 PM and closes on 5 December, 2024 at 11.55 PM

End Of Feed