CAT Notification 2023: जारी हुआ कॉमन एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन, 2 अगस्त से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
CAT Notification 2023, IIM CAT Notification 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन आज आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी यहां परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
CAT Notification 2023
CAT Notification 2023, IIM CAT Notification 2023: कैट नोटिफिकेशन का इंतजार खत्म होने गया है। देश भर के आईआईएम संस्थानों में दाखिले के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM Lucknow) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का नोटिफिकेशन आज यानी 30 जुलाई को जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर 2 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 13 सितंबर निर्धारित की गई है।
CAT 2023 Exam Date: कब होगी कैट परीक्षा
IIM लखनऊ द्वारा कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्ट में होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। IIM CAT 2023 परीक्षा में वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रिहेंसिव (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वानटेटिव एबिलिटी (QA) से सवाल होंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए तीन अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
CAT 2023 Notification:
CAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन एमबीए में प्रवेश के लिए किया जाता है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, कैट परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply online for CAT 2023
- आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- फिर IIM CAT 2023 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
CAT 2023: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
कैट एप्लीकेशन के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 2400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट पर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
RSOS Result 2024 Out : घोषित हुए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा के परिणाम, 10वीं का 43% तो 12वीं का 44% गया रिजल्ट
JKBOSE Class 10th 12th Date Sheet: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने जारी की 10वीं 12वीं परीक्षा की डेट शीट, तुरंत करें चेक
Subhas Chandra Bose Jayanti Holiday: 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती, क्या बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
Parakram Diwas 2025 Theme: 23 जनवरी को क्यों मनाते हैं पराक्रम दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और थीम
JEE Main Exam 2025: फुल स्लीव बैन, लड़कियां उतार दें झुमके और ब्रेसलेट, देखें जेईई मेन के लिए ड्रेसकोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited