Cat Exam 2023 Answer Key: 2.88 लाख ने दी कैट की परीक्षा, जानें कब और कहां जारी होगी आंसर की और रिजल्ट

CAT Result 2023 Expected date and time: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 की परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 2.88 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। जानते हैं कि इस परीक्षा कारिजल्ट कब और कहां जारी होगा।

CAT Result 2023 Date and Time

CAT Result 2023 Date and Time

CAT Answer Key and Result 2023 Expected date and time: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 की परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 2.88 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इस बार कैट एग्जाम IIM लखनऊ की तरफ से आयोजित किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा के लिए कुल रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में 86 प्रतिशत उपस्थित हुए। इस बार कैट एग्जाम के लिए करीब 3.3 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले वर्ष 2.22 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 2.56 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस परीक्षा में शामिल हुए इन सभी छात्रों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। जानते हैं कि इस परीक्षा का रिजल्ट कब और कहां जारी होगा।

CAT 2023 Result Direct Link

जानकारी के अनुसार, कैट 2023 परीक्षा भारत के 167 शहरों में 375 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन और अविवादित रही। कैट परीक्षा के परिणाम की घोषणा संभवतः जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में की जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

CAT Answer Key 2023

कैट एग्जाम की आंसर-की जल्द जारी की जाएगी। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अगर कोई ऑब्जेक्शन है वो भी दर्ज करा सकेंगे। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

बता दें कि कैट परीक्षा, आईआईएम और देश के अन्य सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले एमबीए और पीजीपी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाने वाली एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited