CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई 10वीं व 12वीं एग्जाम का एडमिट कार्ड, cbse.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड
CBSE Admit Card 2024, CBSE Class 10th 12th Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा।
CBSE Admit Card 2024
CBSE Admit Card 2024, CBSE Class 10th 12th Admit Card 2024: सीबीएसई एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
CBSE 10th 12th Admit Card 2024: कब आएगा सीबीएसई एडमिट कार्ड
सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं की हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते सालों की तरह इस साल भी सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी।
CBSE 10th 12th Exam 2024: कब होगी सीबीएसई परीक्षा
सीबीएसई 10वीं परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी। । सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से इन स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
How to download CBSE 10th 12th Admit Card 2024
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- फिर सीबीएसई 10वीं व 12वीं एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद रोल नंबर दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब स्टूडेंट्स सीबीएसई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE 10th 12t Date Sheet 2024: बदल गई इन एग्जाम की डेट्स
सीबीएसई ने हाल ही में 10वीं व 12वीं एग्जाम की रिवाइज्ड डेट शीट जारी की थी। जिसके अनुसार, 10वीं तिब्बती पेपर का आयोजन अब 4 मार्च की जगह 23 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, 10वीं रिटेल पेपर अब 16 फरवरी की जगह 28 फरवरी को होगा। इसी तरह सीबीएसई 12वीं फैशन स्टडीज का पेपर 11 मार्च की जगह 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited