CBSE 10th, 12th Exam 2023: बदल गया सीबीएसई 10वीं और 12वीं एग्जाम का पैटर्न, अब पूछे जाएंगे इस तरह के सवाल

CBSE 10th, 12th Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट कल cbse.gov.in पर जारी कर दी है। इस साल बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव भी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स यहां परीक्षा के नए पैटर्न को समझ सकते हैं।

सीबीएसई एग्जाम 2023

CBSE 10th, 12th Exam 2023: सीबीएसई डेटशीट का इंतजार खत्म हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट कल 29 दिसंबर को जारी कर दी है। इस साल सीबीएसई ने परीक्षा के पैटर्न में बदलाव भी किया है। यह पैटर्न सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर लागू होगा। परीक्षा में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स यहां परीक्षा के नए पैटर्न को समझ सकते हैं।

CBSE Board Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न में बदलाव

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सीबीएसई एग्जाम पैटर्न में सुधार के लिए अब कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कॉम्पिटेंसी बेस्ड सवाल (Competency Based Questions) पूछे जाएंगे। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 30 प्रतिशत और 10वीं परीक्षा में 40 प्रतिशत सवाल कॉम्पिटेंसी बेस्ड होंगे। हालांकि, आंतरिक परीक्षाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

End Of Feed