CBSE 10th Result 2024 Pass Percentage: सीबीएसई 10वीं में 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास, लड़कियों का रहा दबदबा

CBSE 10th Result 2024 Pass Percentage: सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। बता दें कि 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

CBSE 10th Result 2024 OUT

CBSE 10th Result 2024 Pass Percentage: सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शामिल लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं हाईस्कूल का रिजल्ट आज यानी 13 मई को दोपहर 1 बजे जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in के अलावा डिजीलॉकर और उमंग एप पर नतीजे देख सकते हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी चेक किया जा सकता है।

CBSE Class 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं में 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास

सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक देश के 7603 केंद्रों पर किया गया था। इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं, इस परीक्षा में शामिल 2238827 स्टूडेंट्स में से 2095467 स्टूडेंट्स को पास घोषित किया गया है। इस हिसाब से 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.60 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत अधिक है।

CBSE 10th Class Result 2024: लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

सीबीएसई 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 फीसदी और लड़कों का 92.71 फीसदी रहा। इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 2.04 फीसदी अधिक रहा। वहीं, बीते साल हाईस्कूल में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 फीसदी और लड़कों का 92.27 दर्ज किया गया था। बता दें कि सीबीएसई 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है।

End Of Feed