CBSE: सीबीएसई ने सिलेबस और ग्रेडिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, अब फेल होकर भी मिलेगा पास होने का मौका
CBSE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगले सत्र से कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स साल में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। पहली परीक्षा का आयोजन फरवरी और दूसरी परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा।

CBSE New Syllabus
CBSE: सीबीएसई के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सिलेबस में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके साथ ही पूरे सिस्टम में कुछ न कुछ बदलाव किए गए हैं। सीबीएसई ने नए टीचिंग मेथड्स, ग्रेडिंग सिस्टम और प्रैक्टिकल लर्निंग को लेकर भी कई जरूरी घोषणाएं की हैं। बता दें कि ये बदलाव पढ़ाई के तरीकों को बेहतर बनाने और बच्चों को नया हुनर सिखाने के उद्देश्य से किया गया है।
सीबीएसई ने नए सिलेबस को सात मुख्य भागों में बांटा है: भाषाएं, ह्यूमेनिटीज, मैथ्स , साइंस, स्किल विषय, जनरल स्टडीज और हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन। वहीं, 12वीं में भी प्रैक्टिकल और वोकेशन स्किल्स के लिए लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर और डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन जैसे विषयों को जोड़ा गया है। इससे स्टूडेंट्स किताबी ज्ञान के साथ ही नए स्किल्स भी सीखेंगे। इसके अलावा बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम को बदलकर 9 पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम कर दिया है। ये सिस्टम 10वीं और 12वीं के रिजस्ट में लागू होगा। इस ग्रेडिंग सिस्टम के अंतर्गत परीक्षा में मिले अंकों को अधिक प्रभावी ढ़ंग से ग्रेड में परिवर्तित किया जा सकेगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगले सत्र से कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स साल में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। पहली परीक्षा का आयोजन फरवरी और दूसरी परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। हालांकि, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पहली की तरह ही साल में एक बार होगी। बता दें कि साल 2026 में परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे। हालांकि, अगर कोई स्टूडेंट कोर सब्जेक्ट में फेल होता है, तो भी वो बच सकता है। ऐसे में वो जिस सब्जेक्ट में फेल होगा उसे स्किल बेस्ड या ऑप्शनल लैंग्वेज सब्जेक्ट से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

MP Board 10th 12th Result 2025: जारी होने जा रहा एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, mpresults.nic.in पर रोल नंबर से ऐसे करें चेक

RRB JE CBT 2 Admit Card 2025: जारी हुई आरआरबी जेई सीबीटी 2 सिटी स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

TSBIE TS Inter Result 2025: कब जारी होगा तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

up msp.gov.in, UP Board 10th 12th Sarkari Result 2025 kab Aayega LIVE: हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर से रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका!

Ambedkar Jayanti School Holiday: क्या आज अंबेडकर जयंती पर बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited