CBSE 10th 12th Compartment Result 2023: बिग अपडेट! इस दिन जारी होंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम
CBSE 10th 12th Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगस्त के पहले सप्ताह तक 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
CBSE 10th 12th Compartment Result 2023: यहां चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट
CBSE 10th 12th Compartment Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट की परीक्षाएं समाप्त हो (CBSE Board Compartment Result) चुकी हैं। वहीं अब छात्र सप्लीमेंट्र रिजल्ट को लेकर लगातार गूगल पर सर्च कर (CBSE 10th Compartment Result) रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की समाप्ति के तुरंत बाद कॉपियों के मूल्यांकन का निर्देश (CBSE 12th Compartment Result) दिया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, अगस्त के पहले सप्ताह तक 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिमाम चेक कर सकेंगे।
बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 17 जुलाई से आयोजित की गई थी। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 06 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक निर्धारित थी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
CBSE Board 10th 12th Compartment Result 2023: यहां करें चेक- cbseresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर CBSE 10th 12th Compartment Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर मार्कशीट डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
CBSE Board 10th Compartment Result: पास होने के लिए इतने मार्क्स
सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को संबंधित विषय में व कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। वहीं यदि आपके न्यूनतम से कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों को फेल माना जाएगा। ध्यान रहे ऐसे छात्रों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
CBSE Board 12th Compartment Result: डाउनलोड करें मार्कशीटसीबीएसई हाईस्कूल व कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट पुन: जारी की जाएगी। छात्र संबंधित स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। रिजल्ट से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited